×

जानें भाई ने, भाई-बहन के रिश्ते का गला क्यों घोंटा

पैलानी थानाक्षेत्र स्थित रेहुंटा गांव में रहने वाला मुन्ना निषाद ने पांच जून को थाने में तहरीर दी थी। उसकी बेटी सावित्री (14) का शव कुएं में मिला है। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात में जुट गई।

SK Gautam
Published on: 9 Jun 2019 9:03 PM IST
जानें भाई ने, भाई-बहन के रिश्ते का गला क्यों घोंटा
X

लखनऊ: जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच जून को हुई किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने अपनी बहन की हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया था।

पैलानी थानाक्षेत्र स्थित रेहुंटा गांव में रहने वाला मुन्ना निषाद ने पांच जून को थाने में तहरीर दी थी। उसकी बेटी सावित्री (14) का शव कुएं में मिला है। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात में जुट गई।

ये भी देखें : ICC वर्ल्ड कपः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या 48 रन पर आउट

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी का गला घोटकर हत्या की पुष्टि की। पुलिस ने हत्या की मुकदमा दर्ज कर शक के आधार पर मृतका के भाई नंदू निषाद से बातचीत की गई तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा।

ये भी देखें : जानें शासन ने किन विभागों को दिया पौधरोपण का लक्ष्य

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जब शक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि उसको शक था कि उसकी पत्नी का गांव के ही लड़के से चक्कर चल रहा है। शक यकीन में तब बदला जब उसने बहन को अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। बहन को वहीं से घसीट कर लाया और उसका गला दबाकर मार डाला। मारने के बाद शव को कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित को पकड़ कर जेल भेज दिया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story