×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विज्ञान ही नहीं, कला और संगीत से भी है गणित का संबंध: प्रो. सुबीर दास

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या भौतिकीय संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। यह समारोह रज्जू भैया और गणित विभाग इंजीनियरिंग संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

Newstrack
Published on: 22 Dec 2020 7:51 PM IST
विज्ञान ही नहीं, कला और संगीत से भी है गणित का संबंध: प्रो. सुबीर दास
X
विज्ञान ही नहीं, कला और संगीत से भी है गणित का संबंध: प्रो. सुबीर दास

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या भौतिकीय संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। यह समारोह रज्जू भैया और गणित विभाग इंजीनियरिंग संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रथम पुरस्कार, विशाल यादव द्वितीय और अनिकेत कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रो. सुबीर दास ने कहा कि गणित का संबंध सिर्फ विज्ञान और इंजीनियरिंग से ही नहीं है कला और संगीत के क्षेत्र में भी इसकी उपयोगिता है।

ये भी पढ़ें: अटल जयंती पर किसानों का भ्रम दूर करेंगे BJP कार्यकर्ता, बनाई गई ये रणनीति

कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मल कुमार ने कही ये बात

प्रो. दास ने गणित के सूत्रों को संगीत के सुरों के साथ परिभाषित करते विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने गामा फलन, एल हॉस्पिटल रूल तथा गामा फलन की ग्राफ में भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मल कुमार ने कहा कि गणित का संबंध हर क्षेत्र में है उन्होंने इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने गणित दिवस पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सात्वना पुरस्कार जिन विद्यार्थियों को मिला है उसे वह प्रोत्साहन पुरस्कार समझे, क्योंकि कठिन परिस्थितियां ही व्यक्ति को जीवन से उबरने का राह दिखाती हैं।

कार्यक्रम में इंजीनियर संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.बी.बी. तिवारी ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गणित की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे डिराक नामक भौतिक वैज्ञानिक ने पूरी क्वांटम भौतिकी को गणित के माध्यम से मैट्रिक्स में बदलकर फील्ड थ्योरी को विकसित किया।

ये भी पढ़ें: जौनपुर: मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में 60 बेटियां पुरस्कृत, SP ने कही ये बात

रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर देवराज सिंह ने कहा कि आज अध्ययन के हर क्षेत्र में गणित की भूमिका महत्वपूर्ण है। गणित के बिना भौतिकी एवं इंजीनियरिंग का अध्ययन असंभव है। समारोह में छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी वैदिक गणित और उसके इतिहास और उनकी जीवन में उपयोगिता पर विस्तृत रूप से बताया। समारोह का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सौरभ कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ राजकुमार, डॉ. गिरधर मिश्र, डा सुशील शुक्ला, पुनीत धवन, डॉ. मनीष, पी सिंह, डॉ दीपक कुमार मौर्य, डॉ आशीष वर्मा, डॉ. काजल के डे, डॉ सुशील कुमार चौरसिया, डॉ.उदय राज प्रजापति, डॉ निमिषा यादव, डॉ. कृष्णन के. यादव आदि उपस्थित थे।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर



\
Newstrack

Newstrack

Next Story