×

अमेठी: घूस नहीं देने पर लेखपालों ने की महिला से अभद्रता, लीपापोती में जुटे अधिकारी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्वयं एक महिला हैं, उनके संसदीय क्षेत्र में एक महिला से लेखपालों द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला जनवरी माह से जाति प्रमाण बनवाने के लिए लेखपाल आफिस का चक्कर काट रही है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 Jun 2019 7:24 PM IST
अमेठी: घूस नहीं देने पर लेखपालों ने की महिला से अभद्रता, लीपापोती में जुटे अधिकारी
X

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्वयं एक महिला हैं, उनके संसदीय क्षेत्र में एक महिला से लेखपालों द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला जनवरी माह से जाति प्रमाण बनवाने के लिए लेखपाल आफिस का चक्कर काट रही है और आरोपी लेखपाल ये कहकर उसे टरका रहा है कि चालीस हजार कमाओगी और पांच हजार नहीं दे सकती। बावजूद इस सबके प्रशासनिक अधिकारी इसे विशेष बात नहीं मानते।

यह भी पढ़ें...भारत फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर कायम,एशियाई देशों में 18वें स्थान पर

मामला अमेठी तहसील से जुड़ा है। यहां के बहादुरपर गांव से जाति प्रमाण पत्र बनवाने आयी महिला परवीन ज़ेबा पुत्री अकील अहमद ने हल्का लेखपाल अशोक तिवारी पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब रुपये देने से मना किया तो तहसील सभागार में ही बैठी तहसीलदार पल्लवी सिंह के सामने ही मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें...ब्लड डोनर डे : UC का चौंकाने वाला सर्वे : 56 प्रतिशत Indians ने कभी नहीं किया रक्तदान

मामले की पूरी जानकारी के लिये लेखपाल अशोक तिवारी से जब सवाल पूछा गया तो वो कैमरे के सामने आने से बचकर निकल लिया। महिला ने बताया कि वो आज जाति प्रमाण पत्र बनवाने आई थी। लेखपाल जनवरी से भटका रहे थे। कहते थे चालीस हजार कमाओगी पांच हजार दे नहीं सकती। फिर जिलाधिकारी को एप्लीकेशन दिया उन्होंने आर्डर किया। हमने तहसीलदार महोदया को सारा मामला बताया उन्होंने कहा झूठ है। उस लेखपाल की एक फोटो हमने खींची थी जब उसे दिखाया तो सारे लेखपाल हमारे ऊपर टूट पड़े। हमारे भाई को भी मारा। इस मामले में एसडीएम अमेठी भी उक्त लेखपाल को बचाने के लिये लीपापोती कर मामले को दबाने में लग गए हैं।

एसडीएम अमेठी रामशंकर का इस पूरे मामले पर कहना है कि कोई विशेष बात नही। महिला तहसीलदार के पास आई थी उसका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था। तहसीलदार लेखपालों के साथ मीटिंग ले रही थी उन्होंने कहा आप जाइए इस पर महिला और उसके साथ आए एक पुरुष बाहर नही जा रहे थे। इस पर लेखपालों ने उन्हें बाहर निकाला।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story