×

कैमरे में कैद हुई पथराव की LIVE तस्वीरें, जानें क्या है मामला

दोघट के दाहा गांव के कुरैशियान मोहल्ले की ये वारदात एक मोबाइल में कैद हुई है, जिसमें एक ही समुदाय से जुड़े दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। जमकर लाठी डंडे, धारदार हथियार चले। जमकर खून खराबा हुआ। छतों पर चढ़कर लोगों ने जमकर पथराव किया। एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।

SK Gautam
Published on: 3 April 2020 1:51 PM IST
कैमरे में कैद हुई पथराव की LIVE तस्वीरें, जानें क्या है मामला
X

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव से पथराव की लाइव तस्वीरों का एक वीडियो सामने आया है। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे की जान के दुश्मन बने है। छतों पर चढ़कर महिला और पुरुष पत्थरबाजी कर रहे है। लगभग आधा घण्टे तक चला ये खूनी संघर्ष एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की अब तफ्तीश में जुटी है और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भेजा गया है ।

पूरी घटना कैमरे में कैद

यह घटना है दोघट के दाहा गांव के कुरैशियान मोहल्ले की ये वारदात एक मोबाइल में कैद हुई है, जिसमें एक ही समुदाय से जुड़े दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। जमकर लाठी डंडे, धारदार हथियार चले। जमकर खून खराबा हुआ। छतों पर चढ़कर लोगों ने जमकर पथराव किया। एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।

आधे घण्टे तक चले इस खूनी संघर्ष की वजह भी आपको बताते है लेकिन उससे पहले आप ये देखिए कि किस तरह लोग सड़कों पर लाठी डंडे लेकर दौड़ रहे है कैसे छतों से पत्थरबाजी की जा रही है। कैसे ये लोग खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है । ना तो इन्हें कानून का डर हैं ना किसी कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी का ये तो बस एक दूसरे को मारने के लिए आतुर है ।

[playlist type="video" ids="548971"]

ये भी देखें: खुशखबरी: बन गयी कोरोना वायरस वैक्सीन, सामने आये अच्छे नतीजे

ये है पूरा मामला

अब आपको हम पूरा मामला बताते है दरअसल, एक पक्ष का आरोप है कि दोघट के दाहा गॉव में कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र से दो लोग (इरफान व शानू) गॉव में आये थे जिनकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रसाशन को दी और इसी बात से नाराज़ होकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया । बताया जा रहा है कि गॉव में सत्तार व शहजाद दो परिवार रहते है जिनके बीच ये झगड़ा हुआ है जिनमे शादाब पुत्र कय्यूम, फईम पुत्र सलीम, शहजाद पुत्र साजिद व सन्नवर पुत्र साजिद गम्भीर रूप से घायल हुए है ।

हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भेज दिया है । वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर जब हमने एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि दो लोग करीब एक हफ्ता पहले महाराष्ट्र से आये है पंरतु इस बात को लेकर कोई तनाव नही है और ना ही ये झगड़ा होने का कारण है बल्कि सत्तार अपने घर पर दूध निकाल रहे थे।

ये भी देखें: PM मोदी ने की देश से खास अपील, सपोर्ट में आया बॉलीवुड

कुछ बच्चे बाहर क्रिकेट खेल रहे थे जिससे बच्चों की गेंद सत्तार की दूध की बाल्टी में जा गिरी और जब उन्होंने उस गेंद को निकालकर बाहर फेंका तो वो एक बच्चे के सिर में जा लगी जिससे दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आ गए । जिसमे दोनो पक्षो के लोगो को गम्भीर चोटे भी आई है जिनका मेडिकल कराया जा रहा है और दोनो पक्षो की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जांच करके जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध दण्डात्मक कारवाई की जाएगी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story