×

PM मोदी ने की देश से खास अपील, सपोर्ट में आया बॉलीवुड

देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे फिर एक बार वीडियो सन्देश के जरिये देश की जनता से जुड़े। इस दौरान उन्होंने जनता से एक ख़ास अपील की है

Aradhya Tripathi
Published on: 3 April 2020 12:23 PM IST
PM मोदी ने की देश से खास अपील, सपोर्ट में आया बॉलीवुड
X

नई दिल्ली: देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे फिर एक बार वीडियो सन्देश के जरिये देश की जनता से जुड़े। इस दौरान पीएम ने देश की जनता से कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होने के लिए रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दिया जलाने की अपील की है। पीएम की इस अपील को अब लोगों का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। जिसमें सबसे पहले बॉलीवुड ने इसका सपोर्ट किया है। पीएम मोदी इससे पहले सभी से जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली और थाली बजाने की अपील की थी। जिसका सभी ने समर्थन किया था।

सपोर्ट में आया बॉलीवुड

आज जारी किए गए अपने वीडियो मैसेज में पीएम मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दिया जलाने की एक ख़ास अपील की है। पीएम की इस अपील को अब लोगों का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। इसमें सबसे पहले बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं। विवेक अग्निहोत्री, वीर दास, तापसी पन्नू, रंगोली चंदे समेत कई सितारों ने पीएम की पहल का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें- वॉर्ड बॉय ने अपनी डॉक्टर गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, लगाया कोरोना संक्रमित करने का आरोप

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा- नया टास्क। Yay yay yayy !!! डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- इससे पहले कि पागल लोग पीएम को ट्रोल करना शुरू करें। मैं ये कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी भारत के बेस्ट लीडर हैं। वे जानते हैं कैसे भारतीयों को इमोशनली और स्प्रिचुअली लीड करना है। इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका नहीं है।

कंगना की बहन ने दिया साथ

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ें ऐसे: Google के Doodle ने दिया ये बेहतरीन TIPS, करें ये काम

पीएम मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी ट्वीट किया। रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा- दीया जलाना एक बहुत अच्छा संकेत है। दीया एक ऐसा औरा क्रिएट करता है जो बहुत शांत और प्रभावी है। एक दूसरे को हमारे समर्थन को दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। मुझे इससे प्यार है जिस तरीके से पीएम मोदी जी हमारी भावनात्मक जरूरतों पर भी ध्यान देते हैं, और हमारे जख्मों को हर तरह से ठीक करने की कोशिश करते हैं। जय श्री राम

पीएम ने की ये अपील

ये भी पढ़ें- CM योगी का सख्त आदेश, तो मान लें बात और ना करें ऐसी गलती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अपील में कहा, '5 अप्रैल यानी इस रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं। घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर कुछ भी प्रकाश जलाएं। इस संदेश के जरिए पीएम ने देशवासियों के एकजुट होने की बात कही और कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है'।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story