×

अयोध्या में 'लोन मेला' का हुआ आयोजन, सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बड़ी बातें

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा बिना भेदभावपूर्ण समाज के पात्र व्यक्तियों को लाभ देने के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उक्त अवसर पर जिन लोगों को योजनाओं में लाभ मिला है वह निश्चित रूप से ईमानदारी का कार्य करेंगे।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 10:12 PM IST
अयोध्या में लोन मेला का हुआ आयोजन, सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बड़ी बातें
X
अयोध्या में 'लोन मेला' का हुआ आयोजन, सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बड़ी बातें

अयोध्या: आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों का गठन एवं छोटे-छोटे आत्मनिर्भर के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम स्वागत योग्य है। इसमें उद्योग विभाग, कृषि विभाग, विकास विभाग एवं अन्य विभागों की सार्थक पहल है, जो सराहनीय कदम है। उक्त बातें फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने विकासखंड स्तरीय ऋण मेले कार्यक्रम के आयोजन में विकासखंड रुदौली में कहीं।

3 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिला लाभ

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा बिना भेदभावपूर्ण समाज के पात्र व्यक्तियों को लाभ देने के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उक्त अवसर पर जिन लोगों को योजनाओं में लाभ मिला है वह निश्चित रूप से ईमानदारी का कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर 3 लाभार्थी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में तेल, राईस मिल एवं बकरी पालन के लिए 25 लाख की स्वीकृति दी गयी।

ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज ने आंदोलन कर रहे किसानों पर खड़े किए सवाल, कही ऐसी बात

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 1626 के विपरीत 1441 की स्वीकृति की गयी। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 32 के विपरीत 32 की स्वीकृति की गयी तथा मनरेगा योजना तथा दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गयी इस कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनरेगा, पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिसन तथा समाज कल्याण विभाग के पशुपालन एवं बकरी पालन योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मेलो का आयोजन अन्य विकासखण्डों में किया जायेगा, जिससे कि आम पात्र व्यक्ति समाज के सभी वर्गो के लोग लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं की आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु ऐसे मेलो की आवयकता बतलायी।

ये भी पढ़ें: BHU में संस्कृत को पाठ्यक्रम से हटाने पर संग्राम, छात्रों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

उक्त अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अच्छानुसार सरकारी योजनाओं का बिना भेदभावपूर्ण लाभ दिया जा रहा है तथा किसान कल्याण केन्द्र एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं को लाभ देने की योजना एक स्वागत योग्य कदम है। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी के अलावा ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

नाथ बख्श सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story