×

क्या मोदीराज-2 ट्रेनों में बंद करवा देगा लोकल मिनरल वाटर?

यात्रियों से यह सवाल करने पर कि आखिर आप लोग लोकल पानी क्यों खरीद रहे हैं। आप लाइसेंसी वेंडर से सामान क्यों नहीं ले रहे हैं तो पता चला कि इस स्टेशन पर अक्सर हमें लोकल पानी ही मिलता है। यात्रियों ने कहा कि मोदीराज-2 में जरूर यह सब गलत कार्य बंद होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 27 May 2019 7:10 PM IST
क्या मोदीराज-2 ट्रेनों में बंद करवा देगा लोकल मिनरल वाटर?
X

लखनऊ: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का मानना है कि भारतीय रेलवे की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हुए है। लेकिन एक हालात पहले जैसे ही बने हुए हैं। जिसको लेकर यात्री मोदीराज-2 में यह संभावना लगा रहे हैं कि इस बार ट्रेनों में अवैध वेंडरों द्वारा लोकल पानी की सप्लाई पर अंकुश जरूर लगेगा।

ये भी पढ़ें— लव जिहाद का नया मामला, खुद को हिन्दू बताकर कानपुर के मुस्लिम ने किया खेल

जी हां, रेलवे की आज भी बहुत सी गाड़ियों में बिना लाइसेंसी वेंडरों द्वारा घटिया स्तर का लोकल पानी बेचा जा रहा है। यात्रियों को मजबूरी में इन लोगों से मंुहमांगे दामों पर सामान खरीदना पड़ता है। नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं। इससे यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे में जो भी गलत काम चल रहे हैं, वह जरूर बंद होगा।

उन्नाव स्टेशन पर आज भी लोकल पानी 20 रुपये में बिक रहा है

उन्नाव स्टेशन से होकर जाने वाली गाड़ियों में लोकल पानी अवैध वेंडरों द्वारा अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है। इसका खुलासा 27 मई को तब हुआ जब स्टेशन पर आकर गोरखपुर एक्सप्रेस आकर रुकती है और अवैध वेंडरों की एक टोली सामानों को बेच रही होती है। लोकल पानी 20 रुपये में बेचा जा रहा था। न्यूजट्रैक के संवाददाता ने अपने मोबाइल में अवैध वेंडर की एक फोटो ली है, जिसमें यात्रियों को लोकल पानी खरीदना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें— यहां यूरोप व USA की तर्ज पर 144 एकड़ में बनेगा देश का पहला इकोहब

यात्रियों को मोदी सरकार से उम्मीद

यात्रियों से यह सवाल करने पर कि आखिर आप लोग लोकल पानी क्यों खरीद रहे हैं। आप लाइसेंसी वेंडर से सामान क्यों नहीं ले रहे हैं तो पता चला कि इस स्टेशन पर अक्सर हमें लोकल पानी ही मिलता है। यात्रियों ने कहा कि मोदीराज-2 में जरूर यह सब गलत कार्य बंद होगा।

यात्रियों का कहना था कि इस कार्य में स्टेशन के अधिकारी भी शामिल रहते हैं। उनको कमीशन भी जाता है। इस बारे में संबंधित जिम्मेदारों से पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story