TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फ्री चावल का मोह, कहीं ले न डूबे इनकोः कर रहे ये बड़ी गलती

बुधवार से कन्नौज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ हो गया। एक यूनिट पर पांच किलो फ्री में मिलने वाले चावल को लेने के लिए उचित दर विक्रेताओं के यहां सुबह से ही भीड़ लग गई।

Shivani Awasthi
Published on: 15 April 2020 9:56 PM IST
फ्री चावल का मोह, कहीं ले न डूबे इनकोः कर रहे ये बड़ी गलती
X

कन्नौज। इन दिनों कई लोगों को तो सिर्फ फ्री का चावल ही प्यारा लग रहा है। जिंदगी की कोई फिक्र नहीं है। शायद इसलिए कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के अलर्ट को दरकिनार कर कई लोग फिजिकल डिस्टेंस तोड़ कर एक-दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं। बुधवार को ऐसे कई नजारे उचित दर विक्रेताओं के यहां देखे गए।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ

बुधवार से कन्नौज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ हो गया। एक यूनिट पर पांच किलो फ्री में मिलने वाले चावल को लेने के लिए उचित दर विक्रेताओं के यहां सुबह से ही भीड़ लग गई।

फ्री चावल के लिए लगी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग भूले लोग

फ्री चावल के चक्कर में लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का अहतियात भी नहीं बरता। कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ व लॉकडाउन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का मानक राशन दुकानों पर तार-तार नजर आया। ज्यादातर दुकानों पर राशन कार्डधारकों के चेहरे पर मास्क या अंगौछा आदि नहीं दिखा।

ये भी पढ़ेंः बनारस का ये नेक शख्स: मां की तेरहवीं में किया ऐसा, बन गई मिसाल

कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा चावल का मोह

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ सभी पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को 15 से 26 अप्रैल तक मिलेगा। इस योजना के तहत हर यूनिट के हिसाब से पांच-पांच किलो चावल फ्री में दिया जाएगा। लाभ लेने के लिए जिले के ज्यादातर कोटेदारों के यहां भीड़ लग गई। फ्री चावल के चक्कर में लोग लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए।

कोटेदारों ने भी नहीं किया नियमों का पालन

कई राशनकार्ड धारकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा चावल का मोह दिखा। कई दुकानों पर तो गोले भी नहीं दिखे। अगर दिखे तो कार्डधारकों ने पालन नहीं किया। कुछ दुकानों पर तो कोटेदारों ने भी पालन नहीं कराया। भीड़भाड़ वाली जगह पर पुलिस या होमगार्ड की जरूरत महसूस हुई, लेकिन वह नहीं दिखे।

ये भी पढ़ेंः इस राज्य में खुलेंगी सभी जूट मिलें, CM ने कहा लॉकडाउन में रिस्क उठाने को तैयार

उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का हाल

जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर नगर पंचायत तिर्वागंज के मोहल्ला अंबेडकर नगर में स्थित राशन दुकान पर दोपहर के वक्त काफी भीड़ लगी थी, लेकिन फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिख रहा था। कुछेक लोग मास्क लगाए भी थे, लेकिन बहुत ही पास-पास खड़े थे।

अजय मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story