TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनाई गयी जयप्रकाश नारायण की जयंती, शिरकत हुए ये लोग

सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज उनके जन्म स्थान बलिया जिले के सिताब दियारा में रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गई ।

Newstrack
Published on: 11 Oct 2020 3:37 PM IST
मनाई गयी जयप्रकाश नारायण की जयंती, शिरकत हुए ये लोग
X
मनाई गयी जयप्रकाश नारायण की जयंती, शिरकत हुए ये लोग (social media)

बलिया: सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज उनके जन्म स्थान बलिया जिले के सिताब दियारा में रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गई । पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर आज बरबस याद आ गये। चंद्रशेखर जब तक जीवित रहे , सिताब दियारा में हर साल जलसा लगता रहा तथा राजनीतिक दिग्गज इसमें शरीक होते रहे ।

ये भी पढ़ें:हाथरस से बड़ी खबर: सीबीआई की टीम करेगी जांच, गैंगरेप-हत्या में दर्ज मामला

बिहार की सीमा पर स्थित सिताबदियारा ग्राम में आज कोई हलचल नही दिखी

बिहार की सीमा पर स्थित सिताबदियारा ग्राम में आज कोई हलचल नही दिखी । पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जब तक जीवित रहे , तब तक लोक नायक की जयंती पर जमावड़ा लगता रहा । चंद्रशेखर के निधन के बाद से यह सिलसिला थम सा गया। लोकनायक की जयंती आज वैश्विक महामारी कोविड से प्रभावित रही । महामारी के कारण हर साल सिताबदियारा में निकलने वाली प्रभात फेरी नही निकली ।

जयंती का कार्यक्रम महज पुष्पांजलि तक ही सिमट कर रह गया । इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह पप्पू व बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति ही महत्वपूर्ण रही । ट्रस्ट के सदस्य राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के साथ ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी नहीं पहुँचे । सांसद नीरज शेखर भी नही सम्मिलित हुए ।

ballia ballia (social media)

दो दशक पहले लोकनायक का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया

दो दशक पहले लोकनायक का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया । सिताबदियारा में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , उप राष्ट्रपति कृष्ण कांत , पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित राजनैतिक दिग्गज जुटे । पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत , पूर्व प्रधानमंत्री द्वय पीवी नरसिम्हा राव व एचडी देवगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह , नारायण दत्त तिवारी, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री, मोतीलाल बोरा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव, दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत अन्य राजनेता हमेशा सिताबदियारा आते रहे हैं । राजनैतिक लोगों के लिए सिताबदियारा राजनैतिक तीर्थ का स्वरूप धारण करता रहा है ।

पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज प्रभाष जोशी, राम बहादुर राय भी जुटते रहे हैं

पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज प्रभाष जोशी, राम बहादुर राय भी जुटते रहे हैं । लोकनायक जयप्रकाश नारायण न्यास के प्रबंधक अशोक सिंह के मुताबिक न्यास की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र राजनैतिक दिग्गजों को कई वर्षों तक भेजा गया , लेकिन किसी ने भी सिताबदियारा आने में दिलचस्पी नही दिखाई ।

ये भी पढ़ें:मिसाइल गिराएगी बम: अमेरिका को उड़ाने की तैयारी, ये देश बना रहा निशाना

सिताबदियारा के निवासियों का कहना है कि जब से बिहार के हिस्से में पड़ने वाले लाला का टोला ग्राम में नया ट्रस्ट स्थापित हुआ तब से सिताबदियारा का रौनक समाप्त हो गया । सिताबदियारा के बजाय अब लाला का टोला में रौनक होता है ।

अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story