×

भगवान जगन्नाथ क्वारंटीनः भ्रमण नहीं करेंगे, दर्शन करने हैं तो ऐसे करें ऐसा

मंदिर के व्यवस्थापक शिवा और संजय नोराही ने बताया कि मंदिर में 23 जून की शाम को विशाल दीपदान का आयोजन भी किया गया है।

Rahul Joy
Published on: 22 Jun 2020 12:04 PM IST
भगवान जगन्नाथ क्वारंटीनः भ्रमण नहीं करेंगे, दर्शन करने हैं तो ऐसे करें ऐसा
X
bhagwan Jagannath ki pooja

झाँसी। भगवान जगन्नाथ जी की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव में इस बार कोरोना महामारी के चलते बदलाव किया गया है। भगवान नगर भ्रमण कर दर्शन नहीं देंगे, भक्तों को ही भगवान के मंदिर आना होगा। 23 जून को मंदिर पर भगवान का अभिषेक, श्रंगार और महाआरती होगी।

भगवान जगन्नाथ सेवा समिति एवं मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस बार भगवान जगन्नाथ जी रथ पर आरुण होकर भक्तों को दर्शन देने मंदिर से नहीं निकलेंगे। भक्तों को भगवान के दर्शन हेतु मंदिर आना होगा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान की विशाल रथ शोभायात्रा महोत्सव के तहत 23 जून को शहर गोपाल नीखरा स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर जल्द सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

सबसे बड़ी परोपकारी नीता अंबानी, अमेरिकी पत्रिका की टॉप लिस्ट में शामिल

भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा

भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई भगवान बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा का भव्य अभिषेक कार्यक्रम होगा। भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह जानकर महोत्सव और मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने पत्रकारों को दी। रविवार को भगवान के मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के तहत शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी नियमों और शर्तों का पालन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।

विशाल दीपदान का आयोजन किया गया

मंदिर के व्यवस्थापक शिवा और संजय नोराही ने बताया कि मंदिर में 23 जून की शाम को विशाल दीपदान का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने भगवान के सभी भक्तों से आव्हान किया है कि सभी भक्त अपने -अपने घरों पर 11-11 दीपक प्रज्वलित कर भगवान से कोरोना जैसी भयानक बीमारी को नष्ट करने के लिए प्रार्थना करें। इस दौरान राकेश लक्षकार, राघव वर्मा, मनमोहन गैड़ा,किशन नौराही, पंडित राजेंद्र द्विवेदी ,शिवा नौराही, संजय नौराही, विनोद हरयाणा,भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे। संचालन व आभार पंडित पीयूष रावत ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी

बौखलाए चीन की बड़ी धमकी: 1962 की दिलाई याद, बोला- इस बार होगा ज्यादा बुरा

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story