TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU Admission: PhD प्रवेश परीक्षा के लिए जारी हुई अभ्यर्थियों की सूची, देखें इंटरव्यू लिस्ट में है आपका नाम?

LU Admission: PhD (Full Time) की प्रवेश परीक्षा में 70 अंकों की लिखित परीक्षा सम्पादित हुई थी| साक्षात्कार 30 अंकों का होगा|

Anant Shukla
Published on: 24 March 2023 12:31 AM IST (Updated on: 24 March 2023 1:56 AM IST)
LU Admission: PhD प्रवेश परीक्षा के लिए जारी हुई अभ्यर्थियों की सूची, देखें इंटरव्यू लिस्ट में है आपका नाम?
X
lucknow university phd 2022-2023 (Photo-Social Media)

LU Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय की PhD(Full time ) सत्र (2022-23) प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 मार्च को जारी हो गया। जिन अभ्यर्थियों नें पीएचडी प्रवेश परीक्षा दिया था वो लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज में PhD एडमिशन के पेज पर जारी किया गया है। इन विषयों में पीएचडी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है-

Arab Culture

Arabic

Anthropology

Biochemistry

Chemistry

Defence Studies

French

Geology

Home science

Library and Information Sc.

Linguistics

Mathematics

MIH

Oriental Sanskrit

Persian

Philosophy

Sanskrit

Social work

Statistics

Urdu

Western History

AIH

Applied Economics

Botany

Business Administration

Commerce

Economics

Education

English

Hindi

Law

Physics

Political Science

Psychology

Public Administration

PhD (Full Time) की प्रवेश परीक्षा में 70 अंकों की लिखित परीक्षा सम्पादित हुई थी| साक्षात्कार 30 अंकों का होगा | साक्षात्कार में जो अभ्यर्थी JRF उत्तीर्ण है उसे JRF ke 10 अंक प्राप्त हो जाएंगे और शोध प्रस्तुतीकरण 20 अंक का होगा| जो अभ्यर्थी NET उत्तीर्ण है उन्हें 5 अंक प्राप्त होंगे और साक्षात्कार एवं शोध प्रस्तुतीकरण 20 अंको का होगा |

साक्षात्कार की तिथि के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट देखें | तिथियों की जानकारी बहुत जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध होगी |

सेमिनार का आयोजन

दिनांक 23 मार्च 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा "मेमोरी इनहैंसमेंट एंड स्ट्रेटजीस टू क्रैक कॉम्पिटेटिव एक्जाम" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की शुरुआत में अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए.के. सिंह ने अतिथि वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया|
सेमिनार का पहला सत्र "हाउ टू एनहांस योर मेमोरी" विषय पर केंद्रित था। सत्र के वक्ता जितेंद्र तिवारी, शिक्षाविद और नेशनल मेमोरी रिकॉर्ड होल्डर, ने शीघ्र याद करने और इसे लंबे समय तक बनाए रखने के लिए विभिन्न तकनीकों जैसे विज़ुअलाइज़ेशन, एसोसिएशन, रिपीटिशन और माइंड मैपिंग के बारे में विस्तार से बताया।
दूसरा सत्र में वक्ता ने "आईईएस, गेट और पीएसयू और सिविल सेवाओं की तैयारी कैसे करें" पर अंतर्दृष्टि दी। वक्ता ने परीक्षा पैटर्न को समझने, समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और मुख्य अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story