×

खतरे में लखनऊ: हवा में तेजी से फैल रहा जानलेवा जहर, सभी रहें सावधान

जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कवायद शुरू कर दी है। बीते दो दिन में किसान पथ पर चल रहे निर्माण कार्य करा रही इकाइयों, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र के तीन फैक्ट्रियों तथा शहर में चल रहे कई फ्लाईओवर के निर्माण करने वाली निर्माण इकाइयों को नोटिस जारी कर दिया है।

Newstrack
Published on: 19 Oct 2020 1:18 PM IST
खतरे में लखनऊ: हवा में तेजी से फैल रहा जानलेवा जहर, सभी रहें सावधान
X
खराब हो रही लखनऊ की हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा इतने के पार (Photo by social media)

लखनऊ: सावधान, लखनऊ की हवा एक बार फिर जहरीली होना शुरू हो गई है। बीते शनिवार को राजधानी लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 पर पहुंच गया तो जांच करने पर पता चला कि हवा में पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ गई है। इसके बाद चेते राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन ने आनन-फानन में राजधानी के आसपास चल रहे सभी बड़ी निर्माण इकाइयों को नोटिस जारी कर प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:इन शहरों में ठण्ड का हुआ आगाज, सुबह के वक्त सर्द हवाएं, छाया रहा कोहरा

जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कवायद शुरू कर दी है

जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कवायद शुरू कर दी है। बीते दो दिन में किसान पथ पर चल रहे निर्माण कार्य करा रही इकाइयों, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र के तीन फैक्ट्रियों तथा शहर में चल रहे कई फ्लाईओवर के निर्माण करने वाली निर्माण इकाइयों को नोटिस जारी कर दिया है। हवा में जहर घुलने से रोकने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने नगर निगम समेत 06 विभागों के साथ बैठक कर हवा को शुद्ध रखने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की प्रमुख सड़कों पर धूल और अन्य हानिकारक कणों की जांच करायी है। जांच में सामने आया कि शहर के वायु प्रदूषण में पीएम 10 का 78 प्रतिशत तथा पीएम 2.5 का 66 प्रतिशत सड़क की धूल के कारण हैं।

उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने न्यूजट्रैक को बताया

उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने न्यूजट्रैक को बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक प्रदूषण की समस्या आती है, इसको देखते हुए बोर्ड ने एक हफ्ते पहले ही इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी थी मानकों का उल्लंघन करने पर संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्रीय कार्यालय से कुछ निर्माण इकाइयों को नोटिस जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:IPL में बड़ा झटका: बिगड़ी रोहित शर्मा की तबियत, पोलार्ड ने दी जानकारी

बता दे कि मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ में कई निर्माण कार्य चल रहे है। जहां शहर के चारो ओर आउटर रिंग रोड़ बनाने के लिए किसान पथ का काम चल रहा है तो शहर के अंदर लालकुआ से नाका चैराहे, टेढ़ी पुलिया तथा शहीद पथ से एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है। इन सभी निर्माण इकाइयों में काफी मात्रा में धूल का उत्सर्जन हो रहा है। इसके अलावा राजधानी में वाहनों से निकलने वाले धुए से भी काफी मात्रा में पीएम-2.5 का उत्सर्जन हो रहा है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story