×

लखनऊ: IIM में हुआ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम योगी ने की शिरकत

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर आइआइएम लखनऊ ने 'मंथन' नामक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम तैयार किया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का पहला चरण आठ सितंबर और दूसरा 15 सितंबर को आयोजित हुआ था।

Manali Rastogi
Published on: 27 May 2023 1:26 PM IST
लखनऊ: IIM में हुआ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम योगी ने की शिरकत
X
लखनऊ: IIM में हुआ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम योगी ने की शिरकत

लखनऊ: लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम-मंथन के तीसरे व अंतिम चरण के तहत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ एक बार फिर भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) लखनऊ परिसर में हैं। प्रबंधन के विशेषज्ञ योगी के साथ मंत्रियों और शासन के वरिष्ठ अफसरों की टीम को निर्णय करने की क्षमता विकसित करने के मंत्र देंगे।

यह भी पढ़ें: नहीं खाया Vitamin D तो हो सकती है मौत, जल्द करें ये काम

उन्हें जोखिम का आकलन करने के गुर भी बताएंगे। राजनीति के क्षेत्र में अगुआ की नैतिकता उसकी नेतृत्व क्षमता में चार चांद लगाती है, उन्हें यह भी समझाएंगे।तीसरे चरण में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर वाली बनाने के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना को मंत्रियों और अफसरों के समक्ष अंतिम रूप दिया जाएगा।

बसों में बैठकर आइआइएम पहुंचे

सूबे के विकास को गति देने के लिए चिह्नित पांच क्षेत्रों में विशेष तौर पर काम करने के सुझाव दिये जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिये गए राहत पैकेजों के बारे में भी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें: बालाकोट: भारतीय सेना ने इस जगह की थी एयर स्ट्राइक, PAK ने शुरू किया टेरर कैंप

पिछले दो रविवार की तरह इस बार भी सरकार के मंत्री और विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अधिकारी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर इकट्ठा हुए और फिर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वे प्रबंधन की पाठशाला में शामिल होने के लिए बसों में बैठकर आइआइएम लखनऊ पहुंचे।

यह भी पढ़ें: पटना में जन-जागरण सभा करेंगे रक्षामंत्री, आर्टिकल 370 पर करेंगे चर्चा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर आइआइएम लखनऊ ने 'मंथन' नामक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम तैयार किया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का पहला चरण आठ सितंबर और दूसरा 15 सितंबर को आयोजित हुआ था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story