×

पटना में जन-जागरण सभा करेंगे रक्षामंत्री, आर्टिकल 370 पर करेंगे चर्चा

बता दें कि रक्षा मंत्री केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर इस सभा में विस्तार से चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 25 May 2023 9:48 PM IST (Updated on: 25 May 2023 9:48 PM IST)
पटना में जन-जागरण सभा करेंगे रक्षामंत्री, आर्टिकल 370 पर करेंगे चर्चा
X

पटना: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पटना के दौरे पर हैं। वे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार बीजेपी की तरफ से किया गया है और इसका नाम "जन-जागरण सभा" रखा गया है।

ये भी पढ़ें... कश्मीर पंडित, सिख और वोहरा समुदाय से मिले मोदी, आगे जो हुआ वो भावुक कर देगा

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा शुरू

बता दें कि रक्षा मंत्री केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर इस सभा में विस्तार से चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें... बालाकोट: भारतीय सेना ने इस जगह की थी एयर स्ट्राइक, PAK ने शुरू किया टेरर कैंप

राजनाथ सिंह ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, कल पटना (बिहार) में एक जन-जागरण सभा को सम्बोधित करूंगा। केंद सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त करने से जो एक नयी उम्मीद जम्मू-कश्मीर एवं लद्दा़ख समेत पूरे भारत में जगी है, उस पर इस सभा में विस्तार से चर्चा करूंगा।

पटना: जन-जागरण सभा में करेंगे रक्षामंत्री, आर्टिकल 370 पर करेंगे चर्चा

ये भी पढ़ें... PM मोदी का अमेरिका दौरा: पहले ही दिन ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी डील, साइन हुआ एमओयू

बताते चलें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके पहले जम्मू कश्मीर में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी थी। और रक्षामंत्री अब तक आर्टिकल 370 पर खुलकर जम्मू कश्मीर के बारे में बोलते रहते हैं। यहां तक कि रक्षामंत्री ने लद्दाख के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा थ कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके पर होगी।

ये नेता रहेंगे मौजूद

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story