×

बड़ा भयानक हादसा: चलती कार बनी आग का शोला, ड्राइवर ने ऐसे बचायी अपनी जान

लखनऊ लोहिया पथ पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में आग गयी, जब तक ड्राइवर और कार मालिक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

SK Gautam
Published on: 9 Jun 2020 6:35 PM IST
बड़ा भयानक हादसा: चलती कार बनी आग का शोला, ड्राइवर ने ऐसे बचायी अपनी जान
X

आशुतोष त्रिपाठी

लखनऊ: लखनऊ लोहिया पथ पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में आग गयी, जब तक ड्राइवर और कार मालिक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और कार खोलने की कोशिश की लेकिन गेट लॉक हो चुके थे। दोनों को खिड़की से कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में पूरी कार जलकर रख हो गयी।

कार मालिक ने बताया कि कार में अचानक एक तेज आवाज़ हुई और कार में आग लग गई। इससे पहले कुछ समझ पाते कि आग अंदर तक पहुंच गयी। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग को बुझा दिया।

1- लखनऊ लोहिया पथ पर चलती कार में लगी अचानक आग ।

2- जब धू-धू कर जलने लगी कार ।

3-ड्राइवर और कार खोलने की कोशिश की लेकिन गेट लॉक हो चुके थे।

4- खिड़की से कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी।

5-कार में अचानक एक तेज आवाज़ हुई और कार में आग लग गई।

6- थोड़ी ही देर में पूरी कार जलकर रख हो गयी।

7- फायर ब्रिगेड ने आकर आग को बुझा दिया।

इस भयानक हादसे की तस्वीरों को अपने कैमरे से क्लिक कर आप तक पहुंचाया है, हमारे फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी जी ने ।

ये भी देखें : बैंक प्रबन्धकों से व्यापारियों की मुलाकात, तालमेल बनाने की बात कही

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story