×

MP कौशल किशोर के बेटे का बड़ा खुलासा, बताया साले की बीवी का था अफेयर

उनसे करीब तीन घंटे पूछताछ में आयुष ने खुद को बेकसूर बताया और अपनी पत्नी और उसके भाई आदर्श पर जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 March 2021 10:26 AM IST
MP कौशल किशोर के बेटे का बड़ा खुलासा, बताया साले की बीवी का था अफेयर
X
उसे कुछ दिन पहले ही अंकिता के अफेयर की बात पता चली थी। अफेयर मनीष जायसवाल से था और इसी के चलते अंकिता के साथ उसका झगड़ा चल रहा था।

लखनऊ बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर हुए हमले की जांच में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि पूछताछ में आयुष ने यह बताया कि उसके साले आदर्श की पत्नी अंकिता की अफेयर की बात मालूम हुई और इसी वजह से आदर्श के साथ उसका झगड़ा चल रहा था। कई दिनों तक गायब रहने के बाद बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष मंगलवार को मड़ियाहूं कोतवाली अपना बयान दर्ज कराया।

जान से मारने की साजिश

उनसे करीब तीन घंटे पूछताछ में आयुष ने खुद को बेकसूर बताया और अपनी पत्नी और उसके भाई आदर्श पर जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया। हालांकि इस मामले में एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि हमने आयुष से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने घटनाक्रम के बारे में बताया कि गोली उनके साले आदर्श ने ही उनके ऊपर चलाई थी लेकिन उन्होंने आदर्श से गोली चलाने के लिए नहीं कहा था।

यह पढ़ें...सिद्धू को मनाने के लिए लंच डिप्लोमेसी, कैप्टन से दूरियां मिटाने की कोशिश

आयुष ने बताया कि आदर्श और उसकी पत्नी अंकिता से कुछ बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके चलते वह घर से बाहर आया था और उसी के बाद आदर्श आया और फिर उसने दो बार फायरिंग कर दी। पहला शॉट एक्सीडेंटल फायर का था, जो कि दीवार में लगा और दूसरा शॉट पीछे से आदर्श को छूकर निकल गया। एडीसीपी ने आगे बताया कि मेडिकल में यह चीज क्लियर हो गई है कि एंट्री वुण्ड यानी कि घाव पीछे से है और एग्जिट का घाव आगे से है। आयुष से पूछा कि पिस्टल कहां से आई? तो उन्होंने चंदन गुप्ता का नाम लिया। आयुष ने बताया कि चंदन गुप्ता के पास लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसको आदर्श ने ले लिया था और इसकी जानकारी आयुष को नहीं थी।

Ayush

पिस्टल से आदर्श ने की फायरिंग

घर में छुपाकर रखी थी पिस्टल प्राची सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि आयुष ने यह भी बताया कि उसके साले आदर्श ने जब यह पिस्टल ली और उसे घर में छुपा कर रखा था तब भी इसकी जानकारी उसे नहीं थी और इसी पिस्टल से आदर्श ने उनके ऊपर फायरिंग की थी। प्राची सिंह ने आगे बताया कि चंदन गुप्ता को भी फोन किया गया और उसे फोन करके बुलाना चाहा, लेकिन उसने झूठ बोला कि वह लखनऊ में नहीं है और कानपुर में है जिसके चलते जब हम लोगों लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन लखनऊ ही दिखा रहा है। अब चंदन गुप्ता ने अपना फोन ऑफ कर लिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग चंदन गुप्ता को नोटिस देकर बुलाएंगे।

ह पढ़ें...RBI ने की देश के सबसे बड़े बैंक पर कड़ी कार्रवाई, ठोका करोड़ों का जुर्माना, ये है वजह

एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने जानकारी साझा करते हुए आगे कहा कि जो अभी तक निष्कर्ष निकल कर सामने आया है कि इसमें आदर्श ने अपनी बहन के साथ मिलकर घटना को को अंजाम दिया है। आयुष ने भी जो अभी तक बताया है उसमें उसने यही बताया है कि दोनों भाई-बहन का प्लान था और उसी प्लान के तहत आदर्श ने उसके ऊपर गोली चलाई। जब आयुष से साले द्वारा उसके ऊपर गोली चलाने का कारण पूछा गया तो आयुष ने बताया कि उसे अंकिता की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ पता चल गया था।

अंकिता का अफेयर

उसे कुछ दिन पहले ही अंकिता के अफेयर की बात पता चली थी। अफेयर मनीष जायसवाल से था और इसी के चलते अंकिता के साथ उसका झगड़ा चल रहा था। इसी को लेकर दोनों की लड़ाई हुई थी और जब वह बाहर निकल कर आया तो आदर्श ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से कहा गया कि हम लोग आगे चंदन गुप्ता को बुलाने का काम करेंगे और उससे पिस्टल के बारे में भी जानकारी लेंगे। साथ ही इसके बाद जेल में बंद आयुष के साले आदर्श से भी पूछताछ करेंगे। आदर्श की पत्नी अंकिता से भी पूछताछ की जाएगी।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story