TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RBI ने की देश के सबसे बड़े बैंक पर कड़ी कार्रवाई, ठोका करोड़ों का जुर्माना, ये है वजह

आरबीआई ने 15 मार्च 2021 को एक आदेश जारी करके यह जुर्माना ठोका है। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लाएंस ना मानने के कारण लगाया गया है।

Newstrack
Published on: 17 March 2021 9:52 AM IST
RBI ने की देश के सबसे बड़े बैंक पर कड़ी कार्रवाई, ठोका करोड़ों का जुर्माना, ये है वजह
X
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देश सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया(एसबीआई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देश सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया(एसबीआई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने एसीबीआई पर करोड़ो रुपए का जुर्माना ठोका है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एसबीआई ने कुछ रेगुलेटरी कंप्लाएंस पूरा नहीं किया था। इसके कारण बैंक पर यह जुर्माना लगया गया है।

आरबीआई ने 15 मार्च 2021 को एक आदेश जारी करके यह जुर्माना ठोका है। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लाएंस ना मानने के कारण लगाया गया है।

केंद्रीय बैंक ने विज्ञप्ति में बताया है कि एसबीआई ने बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन किया है जिसके कारण जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने बताया है कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर की गई है।

ये भी पढ़ें...रेलवे की सबसे लग्जरी ट्रेन: 5 लाख है इसका किराया, जानें क्या है इसकी खासियत

SBI

यह है पूरा मामला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बारे में बताया है कि 31 मार्च 2017 और 31 मार्च 2018 को बैंक के फाइनेंशियल पोजीशन की जांच की गई। इसके साथ ही आरबीआई ने रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट की भी जांच की। इसके बाद बाद रिजर्व बैंक ने एसबीआई से पूछा कि वह अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले कमीशन को एक्सप्लेन करे, लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक के जवाब से आरबीआई संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद आरबीआई ने उस पर जुर्माना लगा दिया।

ये भी पढ़ें...बिटक्वाइन ने तोड़ा रिकार्ड: 60,000 डॉलर हुई कीमत, भारत में भी जल्द कानून

इसके तहत लगाया जुर्माना

आरबीआई ने बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट 1949 के सेक्शन 10 (1) (b) (ii) के उल्लंघन और कर्मचारियों को कमिशन के रूप में पारिश्रमिक भुगतान संबंधी गाइडलाइन की अनदेखी करने की वजह से एसबीआई पर 2 करोड़ का जुर्माना ठोका है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story