TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश ने दी सफाई: कोरोना वैक्सीन पर बोले- वैज्ञानिकों पर भरोसा भाजपा पर नहीं

शनिवार की दोपहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने से साफ इनकार कर चुके अखिलेश यादव अब अपने बयान की मंशा बताने की कोशिश कर रहे हैं

Shivani Awasthi
Published on: 2 Jan 2021 9:00 PM IST
अखिलेश ने दी सफाई: कोरोना वैक्सीन पर बोले- वैज्ञानिकों पर भरोसा भाजपा पर नहीं
X

लखनऊ. कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरे मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की दक्षता और योग्यता पर कोई शक नहीं है। उन्हें अपने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा है लेकिन भाजपा के राजनीतिक वैक्सीन पर भरोसा नहीं है।

बीजेपी के वैक्सीन वाले बयान पर अखिलेश की सफाई

शनिवार की दोपहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने से साफ इनकार कर चुके अखिलेश यादव अब अपने बयान की मंशा बताने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार की शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों की योग्यता और दक्षता पर कोई शंका नहीं है।

ये भी पढ़ेंः अखिलेश का वैक्सीन पर एलानः भड़के अनुराग ठाकुर बोले- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात

उन्हें कहा, वैज्ञानिकों की योग्यता पर भरोसा है भाजपा के राजनीतिक वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। कोरोना का हाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने संक्रमित लोगों के इलाज में घोर लापरवाही की है। सरकारी चिकित्सा व्यवस्था को अव्यवस्था के हवाले कर दिया है। वैक्सीन भी सभी को फ्री लगाने के लिए तैयार नहीं हैं। इन सब बातों का वह विरोध कर रहे हैं। इस वजह से भाजपा कि राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगाएंगे।



भाजपा कोरोना बीमारी और टीकाकरण को लेकर घोर राजनीति कर रही

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना बीमारी और टीकाकरण को लेकर घोर राजनीति कर रही है. इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर प्रचारित किया जा रहा है इसलिए वह भाजपा की वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं. वैज्ञानिकों ने जो शोध किया है जो वैक्सीन तैयार हुई है उस पर उन्हें कोई एतराज नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें चाहे राज्य में हो या केंद्र में।

ये भी पढ़ेंः वैक्सीन का ड्राई रनः लखनऊ में 6 अस्पतालों में ट्रायल, अब बनेंगे 59 सेंटर

दोनों ही सभी नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण देने के लिए तैयार नहीं हैं जबकि इस बीमारी में सभी को टीकाकरण मिलना चाहिए। इसलिए जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा और तब वह भी टीका लगवाएंगे।

भाजपा ने अखिलेश के बयान को बताया है वैज्ञानिकों का अपमान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जब सवाल खड़े किए तो भारतीय जनता पार्टी को उन पर हमला करने का मौका मिल गया भाजपा की ओर से उन पर आरोप लगाया गया कि वह देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा को नकार रहे हैं उनकी मेहनत और शोध को बेकार बता रहे हैं इस तरह वह देश के वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर बवाल खड़ा किए जाने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी सफाई दी है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story