×

प्रदर्शनी में महिला प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

‘टूगेदर वी ग्रो‘ प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध बंगाली टीवी अदाकारा स्वरनली भट्टाचार्या द्वारा उड़ीसी डांस परफॉरमेंस भी दिया गया। यह प्रदर्शनी अपरान्ह 12ः00 से सायं 08ः00 बजे तक 07 से 08 अगस्त 2019 तक चलेगी एवं इस प्रदर्शनी में कई सत्र भी आयोजित किये गये, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने अपने जीवन की कहानी, अपनी उद्यमी यात्रा और वहां आये आगंतुकों और उद्यमियों के साथ कई अनुभवों को साझा किया।

SK Gautam
Published on: 7 Aug 2019 9:37 PM IST
प्रदर्शनी में महिला प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन
X

लखनऊ: ‘टूगेदर वी ग्रो‘ की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन गोमती नगर में किया गया। जिसमें महिलाओं ने अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर यह दिखाने का प्रयास किया कि महिलाएं भले ही घरेलू हों पर यदि उनमें प्रतिभा है और वह व्यवसायिक क्षेत्र में उतरती हैं तो आगे बढने से उन्हे कोई नही रोक सकता है।

‘टूगेदर वी ग्रो‘ प्रदर्शनी का उद्घाटन

‘टूगेदर वी ग्रो‘ प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध बंगाली टीवी अदाकारा स्वरनली भट्टाचार्या द्वारा उड़ीसी डांस परफॉरमेंस भी दिया गया। यह प्रदर्शनी अपरान्ह 12ः00 से सायं 08ः00 बजे तक 07 से 08 अगस्त 2019 तक चलेगी एवं इस प्रदर्शनी में कई सत्र भी आयोजित किये गये, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने अपने जीवन की कहानी, अपनी उद्यमी यात्रा और वहां आये आगंतुकों और उद्यमियों के साथ कई अनुभवों को साझा किया।

ये भी देखें : भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मांगा जवाब, निरंकारी भवन निवासियों की बेदखली पर रोक

श्रीमती सुनीता एरन ने बदलाव के लिए तैयार रहने और हमेशा बड़े सपने देखने के बारे में बात की, क्योंकि छोटे सपने देखने से आपके लक्ष्य खुद छोटे होते हैं।

आदर्श कुमार ने महिला उद्यमियों के लिए इस तरह के सक्षम प्लेटफार्मों की आवश्यकता पर जोर दिया

श्रीमती बुलबुल गोदियाल एवं डॉ0 रमा ने अपने पेशे के अभ्यास के अलावा जीवन में अपने जुनून का पालन करने के महत्व के बारे में बात की। आदर्श कुमार ने महिला उद्यमियों के लिए इस तरह के सक्षम प्लेटफार्मों की आवश्यकता पर अपने करिश्माई भाषण के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कई स्टालों पर राखी क्रोकेट वर्क, पौधों के लिए किचन वेस्ट कंपोस्ट जैसे पौधों के लिए अन्य नियोजित गतिविधियों, कार्यशालाओं की मेजबानी की गई। 2 दिन के कार्यक्रम में इकेबाना, कल्याण और आंखों की देखभाल इत्यादि पर भी कार्यशाला आयोजित की गई।

ये भी देखें : पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को भेजा वापस, द्विपक्षीय व्यापार भी किया खत्म

डॉ0 मिलन खन्ना जोकि नीडल एण्ड थ्रेड संस्था चलाती है, जिसमें लगभग 100 महिलायें डिजाइनर आइटम बनाने के कार्य में जुड़ी हुई हैं ने कहा कि वे प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को अपनी प्रतिभा से आश्चर्यचकित कर देंगी। जो महिलायें हमारी संस्था में कार्य कर रहीं है उनके कार्य ने अभीतक कई लोगों को आश्चर्यचकित किया है।

अपने बारे में दुनिया को बताने के लिए एक मंच

यह प्रदर्शनी उन महिलाओं के लिये खासतौर पर आयोजित की गई थी जो अपने कामों में सबसे अच्छी हैं, लेकिन कभी भी अपने बारे में दुनिया को बताने के लिए एक मंच नहीं मिला। इसी मंच को हमें प्रदान करने का अवसर अब मिला है। शिल्पी खन्ना ने बताया कि प्रदर्शनी आयोजित करने का यह विचार उन महिलाओं से आया है जो हमारे साथ काम करती हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story