×

Lucknow News: कला के विभिन्न रंगों से सजा औरा, देखे तस्वीरों में

Lucknow News: एशिया के प्रसिद्ध महिला कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद फेस्ट और आयोजित किया गया। पूरे लखनऊ के विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों ने अलग अलग प्रतियोगिताओंमें हिस्सा लिया और साथ मिलकर इस पेस्ट का जश्न मनाया।

Vertika Sonakia
Published on: 20 May 2023 1:45 PM IST
Lucknow News: कला के विभिन्न रंगों से सजा औरा, देखे तस्वीरों में
X
Lucknow News

AURA Fest 2023: आईटी कॉलेज का साहित्यिक और सांस्कृतिक महोत्सव औरा 2023: चैंपियनशिप ट्रॉफी

औरा 2023 के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों और दर्शकों में हर्षोल्लास का माहौल रहा। सभी प्रतिभागियों ने मिल जुलकर हर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ट्रोफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत करी।

सभी प्रतियोगिता के परिणाम हुए घोषित

दूसरे दिन की पहली प्रतियोगिता लोक रंग ( ग्रुप डांस) रही। अगली प्रतियोगिता रॉक बैंड में प्रथम- आ.ई. टी कॉलेज, द्वितीय -इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी, तृतीय- शिया पी. जी. कॉलेज रहा। इसके बाद वेस्टर्न ग्रुप सिंगिंग में प्रथम आ. ई. टी कॉलेज, द्वितीय शिया पी. जी. कॉलेज रहा। इसी क्रम में अन्य प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जिसमें प्रतिभागियों में भाग लिया जिसमें प्रथम आ. ई. टी कॉलेज, द्वितीय- शिया पी जी कॉलेज, तृतीय- इंट्रीगल यूनिवर्सिटी रहा।

बीते दिन के परिणाम भी आज हुए घोषित

इसके अतिरिक्त बीते दिन के कुछ परिणाम आज घोषित हुए जिसमें हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम- लखनऊ विश्वविद्यालय, द्वितीय-आ. ई. टी. कॉलेज रहा। हिन्दी स्वरचित कविता प्रतियोगिता में प्रथम-आ.ई. टी कॉलेज, द्वितीय नवयुग कन्या महाविद्यालय, तृतीय- लखनऊ विश्वविद्यालय। फैशन शो में प्रथम-आईटी कॉलेज, द्वितीय - लखनऊ विश्वविद्यालय रहा| खेलकूद प्रतियोगिताओं में बॉस्केटबॉल में प्रथम- लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, द्वितीय आईटी कॉलेज एवं थ्रो बॉल में प्रथम लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, द्वितीय आईटी कॉलेज रहा।

चैंपियंस ऑफ चैंपियन्स ट्रॉफ़ी

इसी क्रम में चैंपियन ऑफ चैंपियंस की घोषणा की गई जिसमें अपनी मेहनत और लगन से आईटी कॉलेज ने विजेता ट्रॉफी हासिल की। अपनी परंपरा अनुसार आयोजक होने के कारण उसने अपनी ट्रॉफी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी। औरा 2023 के प्रथम उपविजेता अवध गल्र्स डिग्री कॉलेज और द्वितीय उपविजेता शिया पी. जी. कॉलेज रहे।

दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद और सांस्कृतिक फेस्ट का हुआ समापन

इसी के साथ दो दिवसीय औरा 2023 के समापन की घोषणा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विनीता प्रकाश नेसांस्कृतिक फेस्ट का हुआ समापन करते हुए छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story