×

Bada Mangal: लखनऊ में चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री और आइसक्रीम वाले भंडारे

Bada Mangal 2023: राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ में बड़े मंगल पर पूरे शहर में बड़ी संख्या में भंडारे लगाए गए हैं। कहीं पूड़ी सब्जी बंट रही है, तो कहीं हलवा और मीठा शर्बत बंट रहा है।

Jugul Kishor
Published on: 30 May 2023 2:54 PM IST (Updated on: 30 May 2023 3:31 PM IST)
Bada Mangal: लखनऊ में चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री और आइसक्रीम वाले भंडारे
X
हनुमान जी (सोशल मीडिया)

Bada Mangal 2023: आज ज्येष्ठ महीने का आज आखिरी बड़ा मंगल है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में आज जगह-जगह भंडारे लगे हैं। राजधानी लखनऊ में तो कहने ही क्या। नवाबों की नगरी में बड़े मंगल पर चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री वाले भंडारे भी लगे हैं। कहीं कोल्ड ड्रिंक बंटेगी तो कहीं रुहआफजा वाला शर्बत। कहीं-कहीं पानी पूरी तो कहीं आइसक्रीम भी बांटी जाती है। पूड़ी-सब्जी और छोला चावल कमोबेश हर दूसरे भंडारे पर है। श्रद्धालु बड़े मंगल पर बूंदी और हलवा भी खूब खिलाते हैं।

राजधानी लखनऊ में बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बड़े मंगल को लेकर सोमवार से ही तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल और शंख ध्वनि हो रही है। जगह-जगह सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों को तरह-तरह के फूलों से सजाया गया है।

लखनऊ में यहां बंटता है चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर...

राजधानी लखनऊ में पूड़ी सब्जी, कढी चावल, छोला चावल के भंडारे तो जगह-जगह पर मिल जाते हैं,लेकिन राजधानी लखनऊ में एक जगह ऐसा भी भंडारा होता है जहां बर्गर, कुल्फी, चाऊमीन, मैगी, पिज्जा, पेस्ट्री समेत बहुत तरह के व्यंजन वितरित किए जाते हैं। राजधानी में इस तरह का अनोखा भंडारा गणेशगंज स्थित रामा ग्लास पर आयोजित किया जाता है।

इस महीने चार मंगल

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 09 मई 2023 को था और दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को था। तीसरा 23 मई को था जबकि चौथा और आखिरी बड़ा मंगल आज यानी 30 मई 2023 को मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमत भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा की जाती है। मंगल की खास बात ये है कि यह दिन राजधानी लखनऊ में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से बड़े से बड़े संकट कट जाते हैं।

राजधानी लखनऊ में जेठ माह का आखिरी मंगल बडीं श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में भव्य श्रृंगार आरती और हनुमान चालीसा की गूंज सुनाई दे रही है। सुबह तड़के से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर परिसरों में जय हनुमान और जय श्रीराम का उद्घोष सुनाई दे रहा है।लखनऊ में बड़े मंगल पर पूरे शहर में बड़ी संख्या में भंडारे लगाए गए हैं। कहीं पूड़ी सब्जी बंट रही है, तो कहीं हलवा और मीठा शर्बत बंट रहा है। लोगों में प्रसाद वितरित करने और लेने का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजधानी लखनऊ में पूड़ी सब्जी, कढी चावल, छोला चावल के भंडारे तो जगह-जगह पर मिल जाते हैं,लेकिन राजधानी लखनऊ में एक जगह ऐसा भी भंडारा होता है जहां बर्गर, कुल्फी, चाऊमीन, मैगी, पिज्जा, पेस्ट्री समेत बहुत तरह के व्यंजन वितरित किए जाते हैं। राजधानी में इस तरह का अनोखा भंडारा गणेशगंज स्थित रामा ग्लास पर आयोजित किया जाता है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story