TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: भाजपा नेता नीरज सिंह ने दिया आश्वासन, नही हटेगा ग्रामीणों का आशियाना

Lucknow News: भाजपा नेता नीरज सिंह के आवास पर मिल कर उन्हें ज्ञापन पत्र सौपा। दरअसल कुछ दिनों पहले समाचार पत्रों में खबर छपी थी कि कुकरैल सौंदर्यीकरण योजना के तहत बंधे के बगल में बसे गांव भीकमपुर को हटाया जाएगा।

Durgesh Bhatt
Published on: 13 Jun 2023 10:18 PM IST
Lucknow News: भाजपा नेता नीरज सिंह ने दिया आश्वासन, नही हटेगा ग्रामीणों का आशियाना
X
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: पेपर मिल वार्ड के पार्षद राजेश सिंह और कॉल्विन तालुकदार वार्ड के पार्षद प्रमोद राजन के नेतृत्व में सुबह पेपर मिल रोड भीकमपुर गांव और शिवाजी नगर के निवासियों ने भाजपा नेता नीरज सिंह से उनके आवास पर मिले। लोगों ने भाजपा नेता नीरज सिंह के आवास पर मिल कर उन्हें ज्ञापन पत्र सौपा। दरअसल कुछ दिनों पहले समाचार पत्रों में खबर छपी थी कि कुकरैल सौंदर्यीकरण योजना के तहत बंधे के बगल में बसे गांव भीकमपुर को हटाया जाएगा। और कुछ विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण नगर निगम सिंचाई विभाग डूडा के कुछ अधिकारी गांव में सौंदर्य करण के नाम पर नाप जोक करने के लिए आ रहे हैं। जब से इस बात जानकारी गांव वालों को हुई तब से उनके अंदर चिंता बना हुआ है। गांव वालों ने कहा कि यह गांव लगभग 115 साल पुराना है यहां दूसरी तीसरी पीढ़ी निवास कर रही है।

गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम अपना आशियाना ना उजड़ने का ज्ञापन भेजा है। नीरज सिंह से गांव वासियों को उनका आशियाना ना हटने का आश्वासन मिला है जिसमें भीकमपुर गांव वासी शिवाजी नगर बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर ज्ञापन देने गए। जिसमें मुख्य रुप से पेपर मिल वार्ड के पार्षद राजेश सिंह गब्बर और कॉल्विन तालुकदार वार्ड के पार्षद प्रमोद राजन, नागेंद्र तिवारी राजकुमार, जितेंद्र सुशील किशोर, रंजीत सलमान, डॉ आर एस यादव, पप्पू खान, वली मोहम्मद हाफिज इरफान, रजी रिजवान, सचिन वाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, कपिल मौर्या, रामदयाल अमित, बबलू जीशान, सलमान इमरान, बॉर्बी एजाज, आजाद बरकत, जगमोहन बशीर, राहुल गौतम और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story