×

Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी की परखी गई सुरक्षा व्यवस्था, प्रमुख जगहों पर चला चेंकिग अभियान

Lucknow News: अधिकारियों ने स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की। जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी हैं।

Durgesh Bhatt
Published on: 12 Aug 2023 10:39 PM IST (Updated on: 12 Aug 2023 10:58 PM IST)
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर  राजधानी की परखी गई सुरक्षा व्यवस्था, प्रमुख जगहों पर चला चेंकिग अभियान
X
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी लखनऊ के सहारागंज मॉल में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे मॉल में पुलिस कि टीम ने गश्त की, साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को रेलवे स्टेशन से लेकर मॉल तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की। जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवाड के साथ चेकिंग के निर्देश हैं।

पांचों जोन में चेकिंग अभियान चलाया गया है। मॉल, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख बाजार और सिनेमाघर में छानबीन की गई। होटल संचालकों को निर्देश हैं कि आंगतुकों के पहचान पत्र लेने के साथ रजिस्टर में इंट्री करें। जेसीपी के मुताबिक सीसी कैमरों की मदद से भी प्रमुख स्थानों पर निगरानी हो रही है। शनिवार को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन और सहारागंज मॉल में चेकिंग की।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story