×

Lucknow Weather 13 August 2023: लखनऊ में वीकेंड मस्त, आज भी रहेगा बादलों का साया, घूमने-फिरने का बना लें प्लान

Lucknow Ka Mausam 13 August 2023: मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न भागों में बारिश की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी हिस्से की तुलना में मध्य भाग सूखा रहा है। लखनऊ वासियों को इस साल आशानुरूप फुहारों का आनंद नहीं मिला है।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 Aug 2023 5:21 AM IST
Lucknow Weather 13 August 2023: लखनऊ में वीकेंड मस्त, आज भी रहेगा बादलों का साया, घूमने-फिरने का बना लें प्लान
X
Lucknow Ka Mausam (Social media)

Lucknow Weather Today Update 13 August 2023: यूपी में मानसूनी बारिश का दूसरा चरण जारी है। पूर्वांचल के इलाकों में जहां अच्छी बरसात रिकॉर्ड की जा रही है, वहीं पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। लेकिन, प्रदेश का मध्य भाग अभी भी राहत की बौछार का इंतजार कर रहा है। राजधानी लखनऊ के आसमान में बादलों की आवाजाही नजर आ रही है, मगर बूंदाबांदी बिलकुल नहीं हो रही। हालांकि, पहले की तुलना में बारिश की रफ़्तार में कमी आई है। जिससे गर्मी और उमस एक बार फिर बढ़ने लगा है।

लखनऊ के साथ प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने से एक बार फिर भीषण उमस लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी के अलावा कानपुर, आगरा, अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य जिलों में वर्षा न होने की वजह से तापमान एक बार फ‍िर ऊपर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 48 घंटे के भीतर तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ वासियों को अभी भी बारिश का इंतजार है। अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश हुई। लेकिन, धीरे-धीरे वो भी जाती रही। अब, आसमान में बादलों की आवाजाही तो लगी रहती है लेकिन बरसते नहीं हैं। रविवार (13 अगस्त) को भी लखनऊ में बादलों की अधिकता नजर आएगी। धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। 13 अगस्त को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। दिन में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। शाम या देर रात तक कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। उमस एक बार फिर लोगों को परेशान करेगी।
17 अगस्त तक बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में भले ही आने वाले दिनों में बरसात जारी रहे, मगर इसके दायरे में कमी देखने को मिलेगी। इसी कड़ी में 13 अगस्त को वेस्ट यूपी के एक-दो जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही, दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। इसी तरह, 14 और 15 अगस्त को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी हिस्से में अधिकांश जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों ही भाग में कहीं-कहीं बादलों की गर्जना और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो जगहों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर वर्षा देखने को मिल सकती है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story