Lucknow News: पीएसी कर्मियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं, खरीदें जाएंगे 36 नये वाहन

Lucknow News: प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से 10 ट्रक, 09 बस, 03 टाटा 207, 10 कारें, 01 मोटरसाइकिल, 01 टाटा 407 एवं 02 क्रेनों कुल 36 वाहनों का क्रय किया जायेगा।

By
Published on: 13 Aug 2023 4:53 PM GMT
Lucknow News: पीएसी कर्मियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं, खरीदें जाएंगे 36 नये वाहन
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Pic: Newstrack)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपदों में तैनात पीएसी कर्मियों के लिये पीएसी के निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय के सम्बन्ध में 7 करोड़ 49 लाख रूपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति दी। प्रमुख सचिव गृह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एवं पीएसी आधुनिकीकरण के तहत ट्रक, बस, कार, क्रेन आदि वाहनों के क्रय हेतु 7 करोड़ 49 लाख रूपये से अधिक की धनराशि के आदेश निर्गत कर दिये गये है।

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से 10 ट्रक, 09 बस, 03 टाटा 207, 10 कारें, 01 मोटरसाइकिल, 01 टाटा 407 एवं 02 क्रेनों कुल 36 वाहनों का क्रय किया जायेगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उच्च गुणवत्ता वाले वाहनों के क्रय हेतु स्वीकृत धनराशि का उपयोग निर्धारित समयावाधि में करने के निर्देश दिये गये है ताकि वाहनों का बेहतर उपयोग हो सके।

Next Story