Lucknow News: लखनऊ के कमिश्नर गए पांच दिन की छुट्टी पर, पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त कार्यभार

Lucknow News: कमिश्नर के छुट्टी पर चले जाने के बाद पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Anant Shukla
Published on: 6 Jun 2023 5:38 PM GMT (Updated on: 6 Jun 2023 6:02 PM GMT)
Lucknow News: लखनऊ के कमिश्नर गए पांच दिन की छुट्टी पर, पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त कार्यभार
X
Commissioner of Lucknow went on long leave (Photo-Social Media))

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कमिश्नर एसबी शिरडकर पांच दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। छुट्टी को रूटीन कार्य के लिए बताया जा रहा है। उ.प्र. नगर निकाय चुना 2023 के बाद से छोटे बड़े सभी कर्मचारियों का लगातार तबादले किए जा रहे हैं इस लिए माना जा रहा था कि शिरडकर का भी तबादला किया जा सकता है। लेकिन कमिश्नर ऑफिस की तरफ से जारी बयान के बाद इसपर विराम लगा गया। कमिश्नर ऑफिस की ओर से जारी बयान में कह गया की शिरडकर पांच दिन के रूटीन छूट्टी पर जा रहे हैं। इसकमे कोई लंबी छुट्टी जैसी कोई बात नहीं है। कमिश्नर के छुट्टी पर चले जाने के बाद पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

कौन हैं एसबी शिरोडकर

एसबी शिरोडकर का जन्म 20 दिसंबर, 1968 को महाराष्ट्र में हुआ था। एसबी शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन पुलिस सेवा में आने उनके जज्बात ने उन्हे आईपीएस बना दिया। लखनऊ के कमिश्न का पदभार सम्हालने से पहले वो पुलिस महानिदेशक अभिसूचना यानी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात थे।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story