TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखनऊ में ई-रिक्शा बैन, नाबालिग चलाता मिला तो पिता पर होगी एफआईआर, डीएम का बड़ा फैसला

Lucknow News: अगर आप भी ई-रिक्शा का इस्तेमाल करके इन मार्गों पर जाते हैं तो अब सावधान हो जाएं। क्योंकि इन मार्गों पर अब आपको ई-रिक्शा नहीं मिलेगा।

Anant Shukla
Published on: 30 Jun 2023 9:12 AM IST
Lucknow News: लखनऊ में ई-रिक्शा बैन, नाबालिग चलाता मिला तो पिता पर होगी एफआईआर, डीएम का बड़ा फैसला
X
Lucknow Traffic Diversion (photo: social media )

Lucknow News Today: राजधानी लखनऊ में हो रही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पल गंगवार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 11 बड़े मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अगर आप भी ई-रिक्शा का इस्तेमाल करके इन मार्गों पर जाते हैं तो अब सावधान हो जाएं। क्योंकि इन मार्गों पर अब आपको ई-रिक्शा नहीं मिलेगा।

इन मार्गों पर नही चलेगा ई-रिक्शा

1-हजरतगंज चौराहे से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल ई-रिक्शा नही चलेगा।

2-हजरतगंज चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे के बीच ई-रिक्शा नही चलेगा।

3-हजरतगंज चौराहे से सिकंदरबाग चौराहा के बीच ई-रिक्शा नही ले जा सकेंगे।

4-हजरतगंज से अलका चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक तक ई-रिक्शा प्रतिबंधित है।

5-हजरतगंज से मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के लिए ई-रिक्शा रिक्शा से नही जा सकेंगे।

6-बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा के बीच ई-रिक्शा नही चलेगा

7-अमौसी से बार बिरवा के बीच के में रूट पर ई-रिक्शा नही चलेगा।

8-अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार, रंजन चौकी, कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक ई-रिक्शा प्रतिबंधित है।

9-पिकअप पुल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अंडर पास तक ई-रिक्शाको प्रतिबंधित कर दिया गया है।

10-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट नंबर 3 और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से गोमती नगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दिया गया है।

11-बादशाह नगर चौराहे से भूतनाथ होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे तथा मुंशी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहे रूट पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दिया गया है।

नाबालिक ई रिक्शा चलाता मिला तो पिता पर होगा एफआईआर

डीएम सूर्य पल गंगवार ने कहा कि शहर में नाबालिक द्वारा ई रिक्शा चलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने इस संबंध में डीएम ने निर्देश दिया है कि यदि कहीं भी नाबालिग बच्चा ई रिक्शा चलाता पकड़ा जाता है, तो तत्काल उस रिक्शा को जप्त करते हुए उसके पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story