TRENDING TAGS :
Lucknow to Katra Train: लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधे पहुंचे माँ वैष्णो देवी के दरबार
Lucknow to Katra Train: कटरा के समीप स्तिथ प्रसिद्द देवी मंदिर वैष्णों देवी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन से एक नयी ट्रेन सेवा का प्रस्ताव जारी किया गया है।
Train from Lucknow to Katra: विरासत और विकास की संकल्पना से श्रद्धालुओं को सुगम रेल परिवहन मिलेगा। वैष्णों देवी के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। सभी लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। अब वैष्णों देवी जाने के लिए दर्शनार्थियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही टिकट का इंतज़ार करना होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से अब लखनऊ से कटरा तक एक नयी ट्रेन चलेगी जिससे सभी यात्रियों का सफर होगा आसान और आरामदायक। नवरात्री के समय अप्रैल माह और अक्टूबर माह में सबसे अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं।
लखऊ से कटरा शुरू हुई नयी ट्रेन
कटरा के समीप स्तिथ प्रसिद्द देवी मंदिर वैष्णों देवी के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन से एक नयी ट्रेन सेवा का प्रारंभ होने जा रहा है। लखनऊ से कटरा, जम्मू तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासो से और सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केंद्रों को जोड़ने के लिए नयी रेल सेवा को मंज़ूरी प्रदान की है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से एक-एक फेरा लगाएगी।
Also Read
लखनऊ से कटरा की अन्य ट्रेन
लखनऊ से कटरा के लिए रेलवे द्वारा कुछ अन्य ट्रेन की सुविधा भी है जैसे बेगमपुरा एक्सप्रेस। हाल ही में कटरा जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी चालू हुई है। यह ट्रेन २३ जून को प्रारम्भि हुई है और कटरा पहुंच कर २५ जून को शहर वापसी करेगी। यह ट्रेन लखनऊ समेत यूपी के अन्य शहर जैसे रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रतापगढ़ अम्बाला कैंट,शाहजहांपुर,लुधियाना,पठानकोट,जालंधर कैंट आदि पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। सामान्य ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की सुविधा से यात्रियों को समय पर टिकेट मिल सकेगा और ट्रेन के लेट होने की समस्या से भी बचेंगे।