×

Lucknow News: आईपीएस मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ीं, विभागीय जांच शुरू

Lucknow News: 2017 में राजधानी में हुए श्रवण साहू हत्याकांड की जांच के दौरान सीबीआई ने मंजिल सैनी को लापरवाही के लिए प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया है।

Ashish Pandey
Published on: 25 Jun 2023 11:41 PM IST
Lucknow News: आईपीएस मंजिल सैनी की मुश्किलें बढ़ीं, विभागीय जांच शुरू
X
IPS officer Manjil Saini (Pic: Social Media)

Lucknow News: राजधानी की एसएसपी रहीं मंजिल सैनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। शासन ने एडीजी इंटेलीजेंस भगवान स्वरूप को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। साल 2017 में राजधानी में हुए श्रवण साहू हत्याकांड की जांच के दौरान सीबीआई ने मंजिल सैनी को लापरवाही के लिए प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया है। बतादें कि मंजिल सैनिक वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल सेक्योरिटी गार्ड एनएसजी के मुख्यालय में नई दिल्ली में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। मंजिल सैनी श्रवण साहू की हत्या के समय राजधानी में एसएसपी के पद पर कार्यरत थीं।

राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र के दाल मंडी के रहने वाले श्रवण साहू लगातार अपनी हत्या की आशंका जता रहे थे। श्रवण साहू ने राजधानी के तत्कालीन पुलिस अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन उस समय ध्यान नहीं दिया गया और नजीता यह हुआ कि एक फरवरी 2017 को श्रवण साहू की हत्या कर दी गई। वह अपने बेटे के हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अदालत में पैरवी कर रहे थे। यही कारण था कि अभियुक्तों द्वारा उन्हें जान से मार देने की लगातार धमकी दी जा रही थी। एडीजी इंटेलीजेंस भगवान स्वरूप ने रविवार को इस मामले की जांच शुरू करते हुए राजधानी के हुसैनगंज थाना एरिया के दिलकुशा प्लाजा निवासी संजय त्रिपाठी को बयान दर्ज कराने के लिए अपने आफिस में बुलाया था। सीबीआई ने नौ मार्च 2021 को शासन को भेजी गई रिपोर्ट में तत्कालीन एएसपी मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच की थी। इस जांच रिपोर्ट में सीबीआई ने उन्हें श्रवण साहू को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story