×

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत देश के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची हुई है। लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। हनुमान सेतु मंदिर में भव्य आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।



Jugul Kishor
Published on: 9 May 2023 2:01 PM IST (Updated on: 9 May 2023 2:27 PM IST)
Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम
X
हनुमान जी ( आशुतोष त्रिपाठी)

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत देश के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची हुई है। लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। हनुमान सेतु मंदिर में भव्य आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

हनुमान सेतु मंदिर में आरती में शामिल भक्त

लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते भक्त

लखनऊ के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है, भक्त कतारों में लगकर पूजा-अर्चना करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

राजधानी लखनऊ के मंदिर सुबह से ही हनुमान भक्तों के जयकारों से गुंजायमान हो हो रहें। मंदिरों के चारों ओर हनुमान चालीसा और बजरंग बली की आरती के ध्वनि गूंज रही है।

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के दर्शन करने और आरती में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी अपने माता पिता के साथ मंदिर में पहुंचे हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद ले रहे हैं।

ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के मौके पर राजधानी लखनऊ समेत देश के अलग अगल हनुमान मंदिरों में जगह-जगह भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा के पाठ चल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में हुमान सेतु मंदिर में भक्त दूर दूर से पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं।

बता दें कि जेष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय माना जाता है। इसी कारण जेष्ठ मास के मंगलवार पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने वालों को कई कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story