×

Lucknow Helpline Number: लखनऊ वाले ध्यान दें, आवारा कुत्तों से हैं परेशान तो डायल करें ये नंबर

Lucknow Helpline Number: लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन आवारा कुत्तों की लखनऊवासियों को काटने की खबर सामने आती है। रोज़ इन आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर नगर निगम में ढेरों शिकायतें आती है। बढ़ती शिकायतों को लेकर नगर निगम ने एक अपने हेल्पलाइन नंबर जारी कराए जिस पर बात करके आप आवारा कुत्तों संबंधित समस्याएँ दर्ज करा सकते हैं।

Vertika Sonakia
Published on: 24 May 2023 3:07 PM IST
Lucknow Helpline Number: लखनऊ वाले ध्यान दें, आवारा कुत्तों से हैं परेशान तो डायल करें ये नंबर
X
Lucknow Helpline Number

Lucknow Helpline Number: लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन आवारा कुत्तों की लखनऊवासियों को काटने की खबर सामने आती है। रोज़ इन आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर नगर निगम में ढेरों शिकायतें आती है। बढ़ती शिकायतों को लेकर नगर निगम ने एक अपने हेल्पलाइन नंबर जारी कराए जिस पर बात करके आप आवारा कुत्तों संबंधित समस्याएँ दर्ज करा सकते हैं।

लखनऊ में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या

लखनऊ में आवारा कुत्तों के आतंक से बच्चे ही नहीं बल्कि बूढ़े भी दहशत में है। शहर के तमाम इलाकों में लोग अपने बच्चों को यहाँ घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। यहाँ प्रतिदिन 200 से अधिक आवरा कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं। ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहर में कुत्तों का आतंक अधिक है। रोज़ ढेरों लोग सरकारी अस्पताल में कुत्ते काटने से रेबीज के इंजेक्शन लगवाने आते हैं।

आवारा कुत्तों की समस्याओं से बचने के लिए नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर जारी करा है। यह नंबर है-
9336312853 लखनऊ के किसी भी इलाके में आप अगर अवर कुत्तों सम्बन्धी किसी भी समस्या से जूझ रहे है जैसे- आवारा कुत्तों की जनसंख्या में बढ़ोतरी, आवारा कुत्तों का मोहल्लेवासियों को काटना। दिए हुए नंबर पर आप तुरंत कॉल करके अपनी समस्या तुरंत दर्ज करा सकते हैं।

शहरवासियों की शिकायत पर होगी कार्रवाई

आवारा कुत्तों की समस्याओं से जूझ रहे शहरवासी नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। अपनी समस्याएं दर्ज करने पर पुलिस द्वारा तुरंत मामले की कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम से संपर्क करके तुरंत मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास होगा।

पहले नगर निगम कंट्रोल रूम पर आती थी शिकायत

पहले नगर निगम और आवारा कुत्तों संबंधित सभी समस्याओं के लिए नगर निगम में कंट्रोल रूम पर शिकायतें दर्ज होती थी। अधिक शिकायतों के होने के कारण सभी समस्याओं को नगर निगम समय पर सुलझाने में असमर्थ थी। अब कुत्तों की समस्याओं को लेकर अलग हेल्प लाइन नंबर होने से लखनऊ वासियों की सभी समस्याएं समय पर सुलझेगी और आवारा कुत्तों की समस्याओं से जल्द निजाद मिलेगा।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story