TRENDING TAGS :
लखनऊ वाले ध्यान दें! निकाय चुनाव मतगणना को लेकर यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट
Lucknow Traffic Diversion: मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व समर्थकों की बंपर भीड़ होगी। ऐसे में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात डायवर्जन रहेगा।
Lucknow Traffic Diversion: नगरीय निकाय चुनाव 2023 की मतगणना दिनांक 13 मई की जाएगी। लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में मतगणना किया जाना प्रस्ताबित है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व समर्थकों की बंपर भीड़ होगी। ऐसे में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात डायवर्जन रहेगा। घर से निकलने से पहले रूट देख लें नहीं तो आप भी घंटो जाम में फंस सकते हैं। चालानी कार्यवाही भी हो सकती है। डायवर्जन सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ती तक रहेगी।
छोटे वाहनो का डायवर्जन
- उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रॉग साइड में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
- सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से ख्वाजापुर तिराहा या औरगांबाद शहीद पथ अण्डरपास सर्विस रोड होकर नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- औरंगाबाद शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- ख्वाजापुर तिराहा से मतगणना केन्द्र की तरफ सभी वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
- अम्बेडकर विश्वविद्यालय अण्डरपास से कोई भी वाहन रांग साइड रमाबाई की तरफ नही जा सकेगा।
इनके लिए छूट रहेगा
जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा बैलेट बाक्स जमा किये जाने के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर - 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।