×

Lucknow University: स्नातक में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Lucknow University: अगर अभी तक आप आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो 22 जून, 2023 से पहले करें।

Anant Shukla
Published on: 15 Jun 2023 7:38 PM IST
Lucknow University: स्नातक में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
X
Lucknow University (Photo-Social Media)

Lucknow University: अगर आप भी लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की सोच रहें हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, तो आप के लिए ये लेख बेहद महत्वपूर्ण है। विवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralised Admission Systems) के अंतर्गत आनलाइन स्नातक (UG), एवं स्नातक प्रोफेशनल प्रोग्राम (UG Professional) की प्रवेश की प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ा कर 22 जून, 2023 कर दी गई है। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में PG Admission पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएँ Admission Brochure से प्राप्त कर सकते हैं।

App डाउनलोड कर भर सकते हैं फार्म

Admission form अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • Centralised Admission form भरने के पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN ) पंजीकरण करना अनिवार्य है|
  • फार्म भरने के पूर्व Admission Brochure में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • एडमीशन वाले ऑप्शन पर जाएं
  • मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भरें
  • सभी दस्तावेजों को एकत्र कर अच्छे से स्कैन करें।
  1. अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
  2. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
  3. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो

महत्वपूर्ण बिन्दू

  • LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें. क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है|
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story