TRENDING TAGS :
Lucknow Ka Mausam 12 August 2023: लखनऊ आज भी बादलों की आगोश में, वीकेंड तक मौसम ऐसा ही, सोमवार से दिखेगा चेंज
Lucknow Ka Mausam 12 August 2023: लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। सोमवार से मौसम में कुछ बदलाव नजर आएंगे। तापमान फिलहाल स्थिर रहेगा।
Lucknow Ka Mausam 12 August 2023: यूपी में सियासी तापमान भले ही चढ़ा हो, मगर मानसूनी सक्रियता की वजह से बारिश ने पारा नीचे ला दिया है। बरसात ने आम लोगों को जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगस्त की शुरुआत से अब तक ठीक-ठाक बारिश हुई है। कई जिलों में मूसलाधार बरसात रिकॉर्ड की गई है। विभाग की मानें तो बारिश का ये क्रम आगे भी जारी रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 'मानसूनी बारिश 15 से 16 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगी। कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश के आसार हैं। राहत की बात ये है कि राज्य में बेतहाशा बारिश का अलर्ट कहीं भी नहीं है।' राज्य के पूर्वी हिस्से में फ़िलहाल बहुत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गयी है।
लखनऊ में आज का मौसम
इस साल राजधानी लखनऊ में औसत से काफी कम बारिश हुई है। ये अलग बात है बादलों की आवाजाही लगातार बने होने के बावजूद बरसात नहीं हो रही। शनिवार (12 अगस्त) को भी लखनऊ के आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। दिन में घने बादल मंडराते नजर आएंगे, बावजूद बारिश के आसार बेहद कम हैं। क्लॉउडी वेदर से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं उमस बरक़रार रहेगा। 12 अगस्त को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार
लखनऊ में शनिवार की सुबह से ही घने काले बादलों का डेरा रहेगा। हल्की-फुल्की बारिश लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में हो सकती है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 13 अगस्त को वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं तो पूर्वी यूपी में बरसात का दायरा बढ़ेगा। दोनों हिस्सों में एक-दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा 14, 15 और 16 अगस्त को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
सोमवार से मौसम लेगा करवट
प्रदेश में रुक-रुककर हो रही वर्षा से अधिकांश जिलों का तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के करीब है जबकि न्यूनतम भी 24 से 27 डिग्री के आसपास रह रहा है। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार, 'मौसम खुशगवार रहेगा। उन्होंने बताया, रविवार तक मौसम इसी तरह रहेगा। सोमवार से मौसम में कुछ बदलाव नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि, तापमान फिलहाल स्थिर बना रहेगा।'