×

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर बाज़ार में सजी दुकानें, जमकर हुई ख़रीदारी

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर बाजार भी अपने पूरे शबाब पर है। इस बार नई वैरायटियों की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। अच्छी बारिश होने के के चलते बाजार में भी चहल-पहल बढ़ी है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 26 Aug 2023 8:53 PM IST
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर बाज़ार में सजी दुकानें, जमकर हुई ख़रीदारी
X
रक्षाबंधन की खरीदारी करती महिलाएं (Pic: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: रक्षाबंधन का त्योहार कुछ दिनों में आने वाला है, जिसको लेकर राजधानी लखनऊ के सभी बाजारों में राखी की दुकानें आज गई है। भाई-बहन के प्रेम का पर्व 30 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर बाजार भी अपने पूरे शबाब पर है। इस बार नई वैरायटियों की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। अच्छी बारिश होने के के चलते बाजार में भी चहल-पहल बढ़ी है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार राखी के त्योहार पर उनकी अच्छी बिक्री होगी।

फैंसी राखियों ने ली जगह

बदलते जमाने के साथ-साथ राखियों के फ़ैशन में काफ़ी बदलाव आ गया है। पहले सादे रेशमी धागे व सितारों से जड़ी राखी को बहन भाई की कलाई पर बांधती थीं। अब इनकी जगह मॉडर्न राखियों ने ली है। छोटे बच्चों के लिए कार्टून राखियाँ भी इस बार बाज़ार में खूब बिक रही है।

राखियों के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़े

पिछले साल की अपेक्षा इस बार राखी की कीमतों में करीब 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि दुकानदारों का मानना है कि इससे ग्राहकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।



Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi

Next Story