×

UP News: महंगा हुआ यूपी में सफर, इलेक्ट्रिक बसों का बढ़ा किराया, चुकाने होंगे इतने रूपये

UP News: उत्तर प्रदेश के नगरीय परिवहन निदेशालय ने शहरो में चलने वाली इलेट्रिक बसों का किराया बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें आज गुरुवार सुबह से लागू हो गई है।

Jugul Kishor
Published on: 3 Aug 2023 4:07 AM GMT
UP News: महंगा हुआ यूपी में सफर, इलेक्ट्रिक बसों का बढ़ा किराया, चुकाने होंगे इतने रूपये
X
इलेट्रिक बस ( सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के नगरीय परिवहन निदेशालय ने शहरो में चलने वाली इलेट्रिक बसों का किराया बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें आज गुरुवार सुबह से लागू हो गई है। गुजरे छह माह के अंदर इलेक्ट्रिक बसों के किराए में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। जानकारी के मुताबिक किराए में दो से पांच रूपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि सीएनजी सिटी बसों के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

इलेक्ट्रिक बसों के किराया अब दो रूपए से पांच रूपए तक बढ़ा दिया गया है। बसों में सफर करने पर न्यूनतम 12 रूपये और अधिकतम 55 रूपए चुकाने होंगे। इन बसों का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है। इस किराए में जीएसटी और एक्सीडेंट फंड को दूरी के अनुसार बढ़ा दिया गया है। न्यूनतम जीएसटी 50 पैसे और अधिकतम दो रूपये पचास पैसे वसूला जा रहा है, जबकि एक्सीडेंड फंट के रूप में न्यूनतम पचास पैसे और अधिकतम एक रूपये वसूला जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सतेंद्र वर्मा ने बताया कि अपडेट लिस्ट निदेशालय द्वारा भेजी गई है, इसके बाद ही किराने बढ़ाने का फैसला लिया गया।

इस प्रकार इलेक्ट्रिक बसों में बढ़ा किराया

0 से 3 किमी का 12 रुपये
3.1 से 6 किमी का 17 से 20 रुपये
6.1 से 10 किमी का 22 से 25 रुपये
10.1 से 14 किमी का 27 से 30 रुपये
14.1 से 19 किमी का 33 से 35 रुपये
19.1 से 24 किमी का 38 से 40 रुपये
24.1 से 30 किमी का 43 से 45 रुपये
30.1 से 36 किमी का 48 से 50 रुपये
36.1 से 42 किमी का 54 से 55 रुपये

बता दें कि इस बार 14 शहरों में चल रही इलेक्ट्रिक बसों का किराया समान करने की वजह से अलग-अलग दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के किराये में बढ़ोत्तरी की है, साथ ही नई दरें तत्काल प्रभाव आज यानी कि गुरूवार से लागू कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले जनवरी 2023 में इलेक्ट्रिक बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story