TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahoba News: शिक्षा भवन में ‘ताला’ लगाकर कर्मचारी कर रहे काम, इस बात का है डर

Mahoba News: महोबा जनपद में विजिलेंस टीम की छापेमारी का ख़ौफ़ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर इस कदर हावी है कि जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर अंदर काम कर रहे हैं।

Imran Khan
Published on: 29 Aug 2023 4:01 PM IST
Mahoba News: शिक्षा भवन में ‘ताला’ लगाकर कर्मचारी कर रहे काम, इस बात का है डर
X
Lock on Education Department Building Due to Fear of Vigilance Team, Mahoba

Mahoba News: महोबा जनपद में विजिलेंस टीम की छापेमारी का ख़ौफ़ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर इस कदर हावी है कि जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर अंदर काम कर रहे हैं। महोबा जनपद में अब तक एक दर्जन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत लेते विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।

बिना इंट्री दर्ज कराए कोई अंदर दाखिल नहीं हो सकता

विगत अप्रैल माह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तैनात एक क्लर्क को भी विजिलेंस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया था, हालांकि जांच में विजिलेंस टीम द्वारा क्लर्क को क्लीन चिट दे दी गई थी। मामले के बाद तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कार्यालय में किसी भी तरीके की बंदिशें नहीं लगाई गई थीं। लेकिन विगत माह जुलाई में शासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात किए गए गिरधारी लाल कोली द्वारा कार्यालय के गेट में ताला लगाकर आगन्तुक रजिस्टर में इंट्री कराए बिना किसी भी व्यक्ति के कार्यालय के अन्दर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। विजिलेंस के ख़ौफ़ से डरा ये विभाग ताले के अंदर काम करने को मजबूर है।

विभाग के अधिकारी का तुगलकी फरमान

मुख्य गेट पर लटका ताला और बिना रजिस्टर में इंट्री किए प्रवेश की मनाही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हो गई है। विभाग के अधिकारी के निर्देश पर कार्यालय में नजरबंद होकर अधिकारी, कर्मचारी काम कर रहे है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किसी भी व्यक्ति की आगंतुक रजिस्टर में इंट्री के बिना प्रवेश पर पाबंदी है, जो जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। जब मीडिया टीम जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग के कार्यालय पहुंची तो उन्हें बताया गया कि बिना रजिस्टर में इंट्री किए अंदर प्रवेश वर्जित है। बंद गेट के बाहर से ही कार्यालय आने वाले लोग पहले आगुन्तक रजिस्टर में अपनी इंट्री दर्शा रहे हैं फिर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

विजलेंस टीम से किस बात का डर!

कर्मचारियों में ये डर और ख़ौफ़ विजिलेंस टीम का है। जिस कारण ये अजीबोगरीब फरमान विभाग के अधिकारी ने जारी किए हैं। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग के अधिकारी गिरधारी लाल कोली से जब बात करने के कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया लेकिन विजिलेंस टीम का डर खुद ही ऑन कैमरा बताने लगे। हालांकि, जब कार्यालय में कोई गलत कार्य नहीं होता, तो विजलेंस टीम से किस बात का डर, ये लोगों के समझ नहीं आ रहा।

बेवजह फंसा देती है विजिलेंस टीम!

बातचीत के दौरान कार्यालय के गेट में लगे ताले के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने कहा कि विजिलेंस टीम द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर सरकारी कर्मचारियों को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। कर्मचारियों की जेब में जबरन पैसे डालकर उन्हें फंसाया जाता है। जिसकी वजह से कर्मचारी दहशत के साये में जी रहे हैं। यही वजह है कि कार्यालय परिसर के अंदर बिना पहचान बताए और आगन्तुक रजिस्टर में इंट्री के बिना कार्यालय में तैनात कर्मचारी के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। भले ही जिला विद्यालय निरीक्षक के अधिकारी का ख़ौफ़ कैमरे में कैद हुआ हो और वो अपना दर्द बता रहे हैं, मगर कार्यालय का ताला लगाकर नजरबंद काम करना कई सवाल खड़े करता है। यदि ऐसे ही अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी करने लगे तो फिर रिश्वतखोरी पर कैसे लगाम लगेगी और कैसे विजिलेंस की टीम पीड़ितों की शिकायत पर छापेमारी कर पाएगी।



\
Imran Khan

Imran Khan

Next Story