×

लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए लॉकडाउन के दौरान भी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहने की छूट दे दी है।

Aditya Mishra
Published on: 27 March 2020 3:48 PM IST
लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए लॉकडाउन के दौरान भी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहने की छूट दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किये गए हैं।

सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे। इसी तरह की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाईन हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर भी होगी।

ये भी पढ़ें...लॉक डाउन पर जेल: इन राज्यों में घर से निकलने पर मिलेगी कड़ी सजा

बेमौसम बारिश-ओले से जूझ रहे किसानों के सामने लॉकडाउन बड़ी चुनौती के रूप में आया है। वर्तमान में आलू, चना, मटर, सरसों, गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है।

किसान इस बात से परेशान हैं कि लॉकडाउन के दौरान फसल कटाई के लिए श्रमिक कैसे मिलेंगे। ऐसे में लगातार राहत की मांग सरकार से की जा रही थी। अब प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

लखनऊ में लॉक डाउन का दिखा असर, देखें तस्वीरें



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story