×

करवाचौथ को लेकर गुलज़ार हुआ बाज़ार, जमकर हुई ख़रीदारी

करवाचौथ का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में भी इसकी बानगी देखने को मिली।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 1:13 PM IST
करवाचौथ को लेकर गुलज़ार हुआ बाज़ार, जमकर हुई ख़रीदारी
X
करवाचौथ को लेकर गुलज़ार हुआ बाज़ार, जमकर हुई ख़रीदारी Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)  

लखनऊ: करवाचौथ का सुहागिन महिलाओं के लिए एक अलग ही महत्व है, जब भी ये त्योहार आने वाला होता है, महिलाएँ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है और इस त्योहार के लिए उनकी ख़रीदारी की भी एक लम्बी लिस्ट होती है।

ये भी पढ़ें:भयानक रेल हादसा: अचानक पटरी से उतरी मालगाड़ी, बोगियों के टूटे पहिए

करवाचौथ का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में भी इसकी बानगी देखने को मिली।

lko-karwachauth lko-karwachauth Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

करवाचौथपर व्रत रख पति की दीर्घायु की कामना करने से पहले महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। ख़रीदारी सिर्फ़ करवा ख़रीदने तक ही सीमित नहीं है महिलाएँ अपने सजने-संवरने को कॉस्मेटिक्स का आइटम जमकर खरीदने बाजार पहुंच रही हैं। कोरोना के चलते पिछले कई महीने से मायूस पड़े बाज़ारों में अब रौनक़ लौट आयी है।

lko-karwachauth lko-karwachauth Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लेकिन, पिछले कई दिनों से बाजारों में इस त्यौहार को लेकर रौनक दिख रही है। महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के खौफ को दरकिनार कर महिलाएँ जमकर ख़रीदारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:भयानक रेल हादसा: अचानक पटरी से उतरी मालगाड़ी, बोगियों के टूटे पहिए

डिज़ायनर करवों की मांग बढ़ी

lko-karwachauth lko-karwachauth Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

महिलाओं का करवाचौथ को लेकर उत्साह इतना खड़ा है कि इस बार करवा चौथ के लिए डिजाइन वाले करवों की मांग काफ़ी बढ़ गयी है। इसके साथ ही डिजाइनर छलनी भी काफ़ी तादाद में बिक रही है। डिज़ायनर करवा 250 रुपये तक मिल रहा है। और छलनी की क़ीमत 250 से 500 तक है।

आशुतोष त्रिपाठी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story