×

मथुरा: दंबग ने खुलेआम लहराया तमंचा, महिलाओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां

दबंगो की चाल ही बता रही है कि वह बेखौफ है और कानून उनके ठेंगे पर । इस वारदात को अंजाम देने में वेदन और सुशील का साथ उनके दो साथियों ने भी बखूभी निभाया ।

Roshni Khan
Published on: 1 Feb 2021 11:39 AM IST
मथुरा: दंबग ने खुलेआम लहराया तमंचा, महिलाओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां
X
मथुरा: दंबग ने खुलेआम लहराया तमंचा, महिलाओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां (PC: social media)

मथुरा: अब खबर मथुरा से है जहाँ दबंगों की दबंगई देखने को मिली है । तस्वीरों को देख आप भी हैरान रह जाएंगे कि दबंग किस तरह गुंडई कर कानून का माखोल उड़ाते रहे। उस दौरान दबंगो को न तो कोई खौफ था और न लोक लाज । दबंग हाथों में तमंचा लहराते रहे, मन भर कर महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देते रहे लेकिन दबंगों के हाथ मे लगे तमंचे के चलते किसी की हिम्मत नही थी कि उनकी इस घटना का विरोध कर सकें ।

ये भी पढ़ें:बजट 2021: संसद जाने से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे अनुराग ठाकुर

वह बेखौफ है और कानून उनके ठेंगे पर

दबंगो की चाल ही बता रही है कि वह बेखौफ है और कानून उनके ठेंगे पर । इस वारदात को अंजाम देने में वेदन और सुशील का साथ उनके दो साथियों ने भी बखूभी निभाया । बताया जा रहा है कि वेदन इलाका का बदमाश है और पहले भी जेल जा चुका है ।

स्क्रीन पर दिखाई दे रही यह तस्वीर 30 जनवरी की रात की बताई जा रही है जब लक्ष्मी नगर क्षेत्र की कुआँ वाली गली में रहने वाले दबंग वेदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी के घर हमला बोल दिया । हमले में इन लोगो ने पथराव किया और फायरिंग भी की ओर दहशत फैलाई ।

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया

पुलिस फायरिंग की बात से इनकार करते हुए 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज होने की बात कह रही है लेकिन वीडियो में फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दे रही है । दहशत गर्दी की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है ओर अपने इकबाल को कायम रखे हुए है । अब देखना होगा कि कानून को ठेंगा दिखाकर अपने इकबाल को कायम करने वाले इन वेदन व सुशील ब्रदर्स पर पुलिस कब तक शिकंजा कस पाती है ।

रिपोर्ट- नितिन गौतम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story