×

यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, 7 की मौत से कोहराम, टैंकर- इनोवा की टक्कर

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए इनोवा कार से जा भिड़ा। गाड़ियों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी।

Shivani Awasthi
Published on: 24 Feb 2021 8:58 AM IST
यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, 7 की मौत से कोहराम, टैंकर- इनोवा की टक्कर
X

मथुरा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए इनोवा कार से जा भिड़ा। गाड़ियों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में गाडी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पुलिस बल ने पहुँच कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंकर और इनोवा की टक्कर

मामला मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे का है, थाना नौझील क्षेत्र के माइलस्टोन 68 के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बीते देर रात यहां नोएडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाडर को तोड़ती हुईं सामने से आ रही इनोवा से टकरा गयी और पलट गयी। इनोवा कर नोएडा की तरफ जा रही थीं।

ये भी पढ़ेँ- बोलने का अंदाज बताएगा स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

हरियाणा के 7 लोगों की मौत

टैंकर के इनोवा पर पलटने के कारण उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जिन लोगों की मौत हुई वो सभी हरियाणा के गांव सफीदों जींद के रहने वाले थे। इनमें मनोज, बबिता, अभय, कोमल, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइव्रर राकेश की पहचान हो गई है।

ये भी पढ़ेँ- कोरोना वायरस: फिर बढ़ने लगा संक्रमण, सरकार ने जनता को चेताया

डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेसवे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। वहीं मथुरा के डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। कार में फंसे सभी लोगों को निकलवाया गया। हालांकि तबतक कई मौते हो चुकी थी।

वहीं टैंकर डीजल का होने से हादसे के बाद तेल सड़क पर फैल गया, जिसे रिफायनरी की सेफ्टी यूनिट व दमकल कर्मी मौके पर साफ रह रहें हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story