TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का एहसास कराएगा 'लाइट एंड साउंड शो', CM योगी आदित्यनाथ ने शो का किया शुभारंभ

Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का अब नए अंदाज में देख सकेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइट एंड साउंड शो शुभारंभ कर दिया। लाइट एंड साउंड शो को देखकर श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण लीलाओं का एहसास भी कर सकेंगे।

By
Published on: 25 Jun 2023 12:02 AM IST
Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का एहसास कराएगा लाइट एंड साउंड शो, CM योगी आदित्यनाथ ने शो का किया शुभारंभ
X
भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का एहसास कराएगा 'लाइट एंड साउंड शो', CM योगी ने शो का किया शुभारंभ: Photo- Newstrack

Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का अब नए अंदाज में देख सकेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइट एंड साउंड शो शुभारंभ कर दिया। लाइट एंड साउंड शो को देखकर श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण लीलाओं का एहसास भी कर सकेंगे। लाइट एंड साउंड शो को एक बार में 250 लोग देख सकेंगे। इसके प्रतिदिन दो शो होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाइट एंड साउंड शो का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर हैं। विशाल जनसभा और उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन- पूजन किया। मुख्यमंत्री ने यहां गर्भगृह और भागवत भवन के भी दर्शन किए।

करीब 20 मिनट मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री लीला मंच पर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए लेज़र लाइट एंड साउंड शो और लीला मंच का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने लाइट एंड साउंड शो के जरिए प्रदर्शित की जाने वाली श्री कृष्ण लीलाओं का भी आनंद लिया। वह यहां करीब 30 मिनट रुके। लाइट एंड साउंड शो में 6 प्रोजेक्टर के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर कुरुक्षेत्र में दिए गए संदेश तक को नए अंदाज में प्रदर्शित किया गया है।

लाइट एंड साउंड शो के प्रतिदिन होंगे 2 शो, एक बार में देख सकेंगे 250 श्रद्धालु

लेजर लाइट से निकलने वाली विद्युत की रंग- बिरंगी किरणें जब श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बिखरी तो परिसर में मौजूद सभी लोगों को एक नई आभा का एहसास हुआ। बता दें कि श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो के प्रतिदिन दो शो चलेंगे। प्रत्येक शो 30 -30 मिनट के होंगे। पहला शो रात 8 बजे और दूसरा शो रात 8:30 बजे शुरू होगा। लाइट एंड साउंड शो को एक बार में 250 दर्शक देख सकेंगे।



\

Next Story