TRENDING TAGS :
Mathura News: ईद उल अजहा की नमाज हुई अदा मथुरा की शाही ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई नमाज
Mathura News: जिला अधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडे श्री कृष्ण स्थान के निकट स्थित गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। ईद की नवाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
Mathura News: जिला अधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडे श्री कृष्ण स्थान के निकट स्थित गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। ईद की नवाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मथुरा। मथुरा में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। यहां शाही ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों पर नमाज अदा की गई। ईद के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। डीएम,एसएसपी शाही ईदगाह के पास सुरक्षा बलों के साथ पैदल गस्त करते रहे।
प्रशासन ने किए थे व्यापक इंतजाम
मथुरा में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। नमाजियों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क मेंअमन चैन की दुआ मांगी । जिला प्रशासन द्वारा भी ईद की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। मस्जिदों के आसपास जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही वहीं नगर निगम द्वारा साफ सफाई कर चुना छिड़का गया।
डीएम,एसएसपी ने की पैदल गस्त
जिला अधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडे श्री कृष्ण स्थान के निकट स्थित गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। ईद की नवाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिला अधिकारी पुलकित खरे,एस एस पी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि ईद की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत और नगर पालिका एवं नगर निगम के माध्यम से साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे और पर्याप्त फोर्स भी लगाया गया था। जिलाधिकारी एवं एसएसपी का कहना है कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।
शहर के अलावा देहात में भी हुई नमाज अदा
मथुरा जिले के शहर,गाँव और कस्बो में ईद की नमाज कोविड गाइड लाइन और शासन की मंशा के अनुसार मस्जिदों में अदा की गई और घर-घर में कुर्बानिया दी ग़यी है। समाज सेवियों ने नमाजियों ने लिए गर्मी के प्रकोप को देखते हुये ठंडे पानी पीने का इंतजाम किया।