TRENDING TAGS :
जानिए! कब और कहां पकड़ी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
पुलिस ने हरियाणा प्रान्त के अम्बाला जनपद के थाना अंबाला सिटी के रामदासनगर मुहल्ला निवासी बालजीत सिहं और घोसी कोतवाली के भेलउर चंगेरी गांव निवासी शैलेश राजभर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार बालजीत सिंह ने बताया कि इस कारोबार से शैलेश राजभर, आन्नद कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, अविनाश जायसवाल उर्फ डिम्पू जुड़े हैं।
लखनऊ : जनपद मऊ की पुलिस ने अवैध शराब मामलें में बड़ी कार्यवाही किया है। पुलिस ने घोसी कोतवाली के थानीदास बाजार से मंगलवार की रात्रि में एक ट्रक से 75 लाख रुपये के अवैध शराब को बरामद किया। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इस अवैध कारोबार से जुड़े चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीमें जुट गयी हैं।
ये भी देखें : दो साल में हर घर तक पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी: योगी आदित्यनाथ
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मऊ की घोसी कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की हरियाणा प्रान्त से एक ट्रक अवैध शराब की खेप तस्करी के लिए आ रही है। इस सूचना पर पुलिस ने थानीदास बाजार में दबिश दिया। जहां से एक ट्रक शराब बरामद हुआ।
पुलिस ने हरियाणा प्रान्त के अम्बाला जनपद के थाना अंबाला सिटी के रामदासनगर मुहल्ला निवासी बालजीत सिहं और घोसी कोतवाली के भेलउर चंगेरी गांव निवासी शैलेश राजभर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार बालजीत सिंह ने बताया कि इस कारोबार से शैलेश राजभर, आन्नद कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, अविनाश जायसवाल उर्फ डिम्पू जुड़े हैं।
ये भी देखें : शराब के अवैध निर्माण व जहरीली शराब के सौदागरों पर लगेंगे अब ये एक्ट
उनके द्वारा ही ट्रक से नकली बिल्टी बनवाकर हरियाणा से क्रेजी रोमियों ब्रांड की शराब मगाया गया। शराब व मिश्रण की सामग्री फिटकरी, नौसादर व यूरिया ले आकर सबरहद बिरैचा गांव स्थित आन्नद जायसवाल के श्रीजन सीमेंट ईंट उद्योग गोदाम में शराब उतार रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 1340 पेटी क्रेजी रोमियों ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब, फर्जी बिल्टी, 8 लीटर अपमिश्रित अंग्रेजी शराब आदि बरामद किया। वही कारोबार से जुङे लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर गिरफ्तार करने में जुट गयी है।