×

आजम के समर्थन में मायावती की रैली, बोलीं- BJP के छोटे बड़े चौकीदार मिलकर भी नहीं जीत सकते

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन की ओर से रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के लिए चुनाव प्रचार किया। रामपुर में मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Dharmendra kumar
Published on: 20 April 2019 10:08 AM GMT
आजम के समर्थन में मायावती की रैली, बोलीं- BJP के छोटे बड़े चौकीदार मिलकर भी नहीं जीत सकते
X

रामपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन की ओर से रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के लिए चुनाव प्रचार किया। रामपुर में मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने इस दौरान इशारों-इशारों में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर तंज कसा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि रामपुर लोकसभा सीट में भी बीजेपी के कई चौकीदार घूम रहे हैं, लेकिन इनके सभी चौकीदार कितनी भी ताकत क्यों न लगा लें, सत्ता में वापस आने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें...चैट शो मामले में राहुल और पंड्या को बीसीसीआई ने दी ये बड़ी सजा

मायावती के साथ मंच पर आजम खान के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे। बता दें कि बीजेपी ने रामपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं और राजनेता जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया है।

रामपुर में मायावती ने कहा, 'यहां जातिवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक व पूंजीवादी पार्टी अर्थात बीजेपी और आरएसएस को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देने वाले खासकर मोहम्मद आजम खान इसबार रामपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत जरूर दर्ज कराने वाले हैं। चाहे बीजेपी व आरएसएस के लोग इनके विरुद्ध कितनी भी शरारतपूर्ण और घिनौने हथकंडे क्यों न इस्तेमाल कर लें, फिर भी जीत हमारे गठबंधन के इन्हीं उम्मीदवार की होगी। हमारे यहां मुरादाबाद लोकसभा सीट से एसपी के एसटी हसन और संभल की सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क भी चुनाव जीतेंगे।'

यह भी पढ़ें...पूर्वा एक्सप्रेस हादसे पर DRM बोले-नई टेक्नोलॉजी वाले कोच होने से यात्रियों को नहीं आई चोटें

रैली में माया ने कहा, 'इनके छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर कितनी भी ताकत क्यों न लगा लें। मुझे पता चला है कि आपके रामपुर में भी बीजेपी के कई चौकीदार घूम रहे हैं। इनके सभी चौकीदार क्यों कितनी ही ताकत न लगा लें ये सत्ता में वापस आने वाले नहीं हैं।'

यह भी पढ़ें...कानपुर ट्रेन हादसा : मालगाड़ी को निकालकर चालू किया गया रेलवे का एक ट्रैक

मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, '1989 में करप्शन को लेकर, बोफोर्स को लेकर कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। अब राफेल के मामले में बारी भारतीय जनता पार्टी की है। इसके अलावा केंद्र में वर्तमान की बीजेपी सरकार में देश की सीमाएं अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं।'

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story