×

योगी को नसीहतः मायावती बोलीं, बसपा शासनकाल से लें सीख

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगरा के पास दलित महिला के शव को चिता से हटाये जाने के मामलें को निन्दनीय बताते हुए यूपी सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करने तथा दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।

Newstrack
Published on: 28 July 2020 2:14 PM IST
योगी को नसीहतः मायावती बोलीं, बसपा शासनकाल से लें सीख
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगरा के पास दलित महिला के शव को चिता से हटाये जाने के मामलें को निन्दनीय बताते हुए यूपी सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करने तथा दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने यूपी की कानून-व्यवस्था के हालात पर भी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बसपा शासनकाल से कुछ सीख लेने का सुझावं दिया है।

ये भी पढ़ें:मंत्री ने दी बिजली पानी काटने की धमकीः अस्पताल नहीं दे रहा था बेड, ये है मामला

सुबह लगातार तीन ट्वीट किए



बसपा सुप्रीमों मायावती ने मंगलवार सुबह लगातार तीन ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी में आगरा के पास एक दलित महिला का शव वहां जातिवादी मानसिकता रखने वाले उच्च वर्गों के लोगों ने इसलिए चिता से हटा दिया, क्योंकि वह शमशान-घाट उच्च वर्गों का था,यह अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय भी है। इस जातिवादी घृणित मामले की यूपी सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये, ताकि प्रदेश में ऐसी घटना की फिर से पुनरावृति ना हो सके, बसपा की यह पुरजोर मांग है।



यूपी की कानून-व्यवस्था के हालात बदतर होते जा रहे है

इसके अलावा मायावती ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि आज यूपी की कानून-व्यवस्था के हालात बदतर होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी सरकार इस हालातों में सुधार करना चाहती है तो यूपी के मुख्यमंत्री को बिना किसी हिचक के बसपा से सीख लेनी चाहिए। मायावती ने कहा कि वह चार बार यूपी की सत्ता में रही और उनके शासनकाल में यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति हमेशा ठीक रही।



ये भी पढ़ें:राजस्थान संग्राम: मायावती ने कांग्रेस को खूब सुनाई खरी खोटी, प्रियंका का पलटवार

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के दलित परिवार में जन्मे दिल्ली के एक डाक्टर की कोरोना से हुई मौत अति-दुखद। दिल्ली सरकार को भी अपनी जातिवादी मानसिकता को त्यागकर उसके परिवार की पूरी आर्थिक मदद जरूर करनी चाहिये, जिन्होंने कर्जा लेकर उसे डाक्टरी की पढ़ाई कराई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story