×

मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात ...

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने आज यहाँ मीडियावार्ता में कहा कि हमारी पार्टी का प्रस्तावित नए नागरिकता कानून के बारे में

Roshni Khan
Published on: 5 Dec 2019 10:22 PM IST
मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात ...
X
mayawati

लखनऊ: बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, मायावती ने आज यहाँ मीडियावार्ता में कहा कि हमारी पार्टी का प्रस्तावित नए नागरिकता कानून के बारे में यह कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा काफी जल्दबाजी में लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक यह पूरे तौर से विभाजनकारी व असंवैधानिक विधेयक है अर्थात् इस विधेयक के जरिये इनका धर्म के आधार पर नागरिकता एवं नागरिकों में धर्म के आधार पर भेदभाव आदि पैदा करना यह डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी एवं धर्मनिरपेक्ष संविधान की मंशा व बुनियादी ढांचे के एकदम विरुद्ध कदम है। अतः बीएसपी इस बिल के वर्तमान स्वरुप से बिल्कुल भी सहमत नहीं है।

साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा नोटबन्दी व जी.एस.टी. आदि की तरह ही इस असंवैधानिक व अपरिपक्व तरीके से लाये गये नागरिकता संशोधन विधेयक को, इसे देश पर जबरदस्ती थोपने की बजाय इसपर केन्द्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये और इसके बेहतर विचार-विमर्श के लिए इसे संसदीय समिति के पास भेजना चाहिये ताकि यह विधेयक संवैधानिक रूप में देश की जनता के सामने आ सके।

डा. भीमराव अम्बेडकर की सोच ...

यहाँ मैं यह भी जरूर स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि यदि केन्द्र की सरकार देश व जनहित में भारतीय संविधान के मुताबिक सही व उचित फैसले लेती है तो हमारी पार्टी फिर दलगति राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र सरकार का जरूर समर्थन करेगी।

और खासकर जम्मू-कश्मीर के मामले में हमने धारा 370 को लेकर इसी सोच के आधार पर ही केन्द्र सरकार का समर्थन भी किया था और वैसे भी यह फैसला हमारी पार्टी ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की सोच के आधार पर चलकर ही इसे भारतीय संविधान के हिसाब से ही अपने देश की एकता व अखण्डता को ध्यान में रखकर ही लिया है, जिसको लेकर खासकर कांग्रेस व इनकी सहयोगी पार्टियां अब इसकी आड़ में हमारे विरुद्ध जबरदस्ती मुसलमानों को गुमराह करने में लगी है।

और यदि धारा 370 को लेकर हमारा नजरिया कुछ और होता तो फिर आज हमारी पार्टी केन्द्र सरकार के लाये गये नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में खुलकर खड़ी नहीं होती।

मायावती जी ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की तरह ही बी.एस.पी. जनहित व देशहित को सर्वोपरि रखकर चलने वाली पार्टी है तथा मुद्दों के आधार पर ही केन्द्र में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर वर्तमान में बीजेपी की सरकार हो, इनको हमने व्यापक देशहित व जनहित के मद्देनजर रखते हुये मुद्दों पर आधारित ही समर्थन दिया है।

धारा 370 को लेकर बी.एस.पी. का मानना ...

यही कारण है कि धारा 370 के मामले में बी.एस.पी. ने केन्द्र की वर्तमान सरकार का समर्थन किया और अब नागरिकता संशोधन बिल का उसके वर्तमान स्वरूप में विरोध कर रही है, जबकि धारा 370 को लेकर बी.एस.पी. का यह मानना है कि पंडित नेहरू व कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के मामले में यदि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की बात को मानकर काम किया होता तो आज जम्मू-कश्मीर का वह बुरा हाल नहीं होता जितना कि आजादी के बाद से अब तक वहाँ होता रहा है और ना ही बड़ी संख्या में जाने ही वहाँ जाती।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का कोई भी फैसला किसी जाति, धर्म, साम्प्रदाय व क्षेत्र के खिलाफ कतई नहीं लगना चाहिये और ना ही इससे कोई द्वेष की भावना ही झलकनी चाहिये क्योंकि ऐसा कदम एक प्रकार के भारतीय संविधान की मान-मर्यादा के विरूद्ध एक अपराध ही समझा जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बी.एस.पी. कभी भी केन्द्र की सरकार में शामिल नहीं रही है और केवल देश व जनहित के मुद्दों के आधार पर ही कांग्रेस आदि को बाहर से समर्थन किया है। बीजेपी की वर्तमान केन्द्र सरकार के प्रति भी बी.एस.पी. की यही नीति है।

यह भी पढ़े ...https://newstrack.com/uttar-pradesh/bsp-leader-t-ram-join-bjp-477733.html

वैसे भी बी.एस.पी की स्पष्ट अम्बेडकरवादी नीति है कि देश में सभी जाति, सम्प्रदाय व सभी धर्म के मानने वालों का सम्मान व संकीर्ण राजनीति नहीं करते हुये अगर नीति बनायी जाती है तो हमारी पार्टी उसका समर्थन करेगी अन्यथा उसका डटकर विरोध करेगी। वर्तमान नागरिकता संशोधन विधेयक में बहुत कमियाँ हैं तथा उन्हें दूर करने के लिए केन्द्र सरकार को चाहिये कि वह उस विधेयक को संसद में लाने से पहले उसे सभी दलों के साथ विचार-विमर्श करके उसके प्रति तमाम गंभीर आशंकाओं को दूर करें।

यह भी पढ़े ... जद्दोजहद में हारा होमगार्ड! सात महीनों से नहीं मिला वेतन, उठाया ये बड़ा कदम

इसके साथ ही, केन्द्र सरकार द्वारा जहाँ तक एस.सी.-एस.टी. के आरक्षण को फिर से 10 वर्ष और बढ़ाने का सवाल है तो इसका तो हमारी पार्टी स्वागत करती है लेकिन इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार से यह भी अनुरोध करती है कि केन्द्र व राज्य सरकार की नौकरियों में खासकर एस.सी-एस.टी वर्ग के कोटे के आरक्षित खाली पड़े पदों/बैकलाग को विशेष अभियान चलाकर पूरा कराये ताकि उन वर्गों के साथ थोड़ा न्याय हो सके।

इसके साथ ही सरकारी उपक्रमों को निजी क्षेत्र को बेचने का जो पिछले कुछ वर्षों से काफी युद्ध स्तर पर काम चल रहा है तो उससे अब आरक्षण की व्यवस्था काफी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है तथा जिससे संविधान की अवहेलना भी हो रही है। इसीलिए सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करने का फैसला लेने से पहले निजी कम्पनियों में भी उन वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करना बहुत जरूरी हो गया है। सरकार इसपर भी तुरन्त ध्यान दे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story