मेधा के साथ छात्र उज्जवल भविष्य की ओर

साल 2019 की शुरुआत से ही 70 से अधिक मेधा के छात्रों को उद्योग के क्षेत्र में प्रसिद्ध संगठनों में रोजगार मिला है। इस सफर को जारी रखते हुए हाल ही में छह और मेधा के छात्रों को रिलायंस जियो से ग्राहक संबंध कार्यकारी के प्रोफाइल के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के एक दिन बाद अंतिम प्रस्ताव मिला।

Roshni Khan
Published on: 23 March 2019 4:57 AM
मेधा के साथ छात्र उज्जवल भविष्य की ओर
X

गोरखपुर : साल 2019 की शुरुआत से ही 70 से अधिक मेधा के छात्रों को उद्योग के क्षेत्र में प्रसिद्ध संगठनों में रोजगार मिला है। इस सफर को जारी रखते हुए हाल ही में छह और मेधा के छात्रों को रिलायंस जियो से ग्राहक संबंध कार्यकारी के प्रोफाइल के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के एक दिन बाद अंतिम प्रस्ताव मिला। यह प्लेसमेंट ड्राइव मेधा द्वारा अपने छात्रों के लिए दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित किया गया था।

ये भी देखें:सचिन, धोनी, गावस्कर और संगकारा ने ‘एशिया’ के लिए ब्रावो को दी बधाइयां

रजनीश त्रिपाठी गोरखपुर के एरिया मैनेजर ने कहा कि वे अच्छे संचार कौशल और धैर्य रखने की क्षमता वाले छात्रों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि ये छात्र दिन भर विभिन्न प्रकार के ग्राहकों के साथ डील करेंगे।

रिलायंस जियो के एचआर मैनेजर चंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में छात्रों को रिलायंस जियो की शुरुआत करते हुए एक प्री-प्लेसमेंट टॉक दिया, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि पर जोर दिया गया और बीते दशक में फोन नेटवर्क के माध्यम से आये परिवर्तन की मात्रा पर चर्चा की गई।

सुमित सिंह, प्रभात कुमार, साक्षी चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, विजय कुमार और आशुतोष कुमार को जिओ से अंतिम प्रस्ताव मिला वे देश में तीसरे सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के साथ अपना करियर शुरू करने के लिए काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने अपना डिग्री कोर्स करते करते 2015 के बाद से गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले मेधा के रोजगार विकास कार्यक्रम में खुद को नामांकित कर लिया था।

ये भी देखें:पाक पीएम का दावा: PM मोदी ने ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ पर दी बधाई

मेधा के रोजगार विकास कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पीयूष गुप्ता एरिया मैनेजर ने हमें बताया कि वे छात्रों को 21 वीं सदी के कौशल का प्रशिक्षण देते हैं। उन्हें करियर काउंसलिंग प्रदान करते हैं। उन्हें कार्यस्थल एक्सपोजर प्राप्त करने में मदद करते हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से 7000 से अधिक मेधा के पूर्व छात्र नेटवर्क से परिचित कराते हैं, जिससे उनका व्यावसायिक विकास हो।

2011 से मेधा ने 65 शैक्षणिक संस्थानों में 12000 से अधिक छात्रों के साथ काम किया है। उन्हें 500 प्रमुख नियोक्ताओं के साथइंटर्नशिप और पूर्णकालिक नौकरियों में रखा है। इसके अलावा इसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और मेघालय की सरकारों में विभिन्न विभागों के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप भी की है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!