TRENDING TAGS :
पाक पीएम का दावा: PM मोदी ने 'पाकिस्तान नेशनल डे' पर दी बधाई
बता दें 26 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में दरार चल रही है। इस हमले में सीआरफीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
नई दिल्ली: पाकिस्तान में 23 मार्च यानि आज नेशनल डे मनाया जाता है। इस मौके पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दावा किया है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने दावा किया, 'पाकिस्तान नेशनल डे पर मोदी का मैसेज मिला, उन्होंने लिखा- मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं। ये समय है कि उप-महाद्वीप के लोग आतंक और भयमुक्त होकर साथ में मिलकर लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगति के लिए काम करें।
ये भी पढ़ें— Jet Airways ने अप्रैल अंत तक 13 विदेशी मार्गों पर स्थगित की उड़ानें
गौरतलब है कि भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में 'पाकिस्तान नेशनल डे' समारोह में किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है। भारत 23 मार्च को आयोजित होने जा रहे 'पाकिस्तान नेशनल डे' का बहिष्कार कर रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया, जिसकी वजह से भारत ने इसका बहिष्कार किया।
बता दें 26 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में दरार चल रही है। इस हमले में सीआरफीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें— बीजेपी की 3rd और कांग्रेस की 7th सूची जारी, राजबब्बर-संबित पात्रा यहां से लड़ेंगे चुनाव