×

कलेक्ट्रेट के बाहर यहां किया कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन, बढ़ी कीमतें बना मुद्दा

ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला ने इस मौके पर कहा कि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले छह सालों में डीज़ल में उत्पाद शुल्क 820 प्रतिशत व पेट्रोल में उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत लगा रखा है जिससे कीमतों में असहनीय उछाल है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल से खज़ाना भरने का साधन बना लिया है।

Rahul Joy
Published on: 29 Jun 2020 1:35 PM IST
कलेक्ट्रेट के बाहर यहां किया कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन, बढ़ी कीमतें बना मुद्दा
X

मेरठ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को मेरठ के ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी मेरठ कार्यालय के बाहर कर प्रदर्शन करने के बाद डीजल पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग से संबंधित महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन सौंपा।

कोविड 19 के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी

ज्ञापन में कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले काफी समय से बहुत ही निम्न स्तर पर थी। कोविड 19 के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। लोगो की नौकरियां समाप्त हो गयी है। अधिकतर लोग बेरोज़गार हो गए है।इस लॉकडाउन में बाज़ार, उत्पादन, आदि सभी आर्थिक व व्यापारिक गतिविधियों बंद ही रही। सभी सेक्टर्स में मज़दूरों के पलायन से उद्योग धंधों पर कुप्रभाव पड़ा।ऐसे कोविड 19 महामारी के संकट में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लगातार बढाने ने लोगो के आर्थिक कोढ़ में खाज़ का कार्य किया है।

ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला ने इस मौके पर कहा कि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले छह सालों में डीज़ल में उत्पाद शुल्क 820 प्रतिशत व पेट्रोल में उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत लगा रखा है जिससे कीमतों में असहनीय उछाल है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल से खज़ाना भरने का साधन बना लिया है।

लोगो को जहाँ ऐसे समय घर का चूल्हा जलाने में दिक्कतें आ रही है वही इन पदार्थों के मूल्य बढ़ने से लोगो का आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है जिससे जनता में रोष है। यही नही डीजल के कारण परिवहन व किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसानों की आय दुगुना कहने वाली भाजपा सरकार ने किसानों की लागत बढाकर विकट समस्या खड़ी कर दी है। आमजन,किसानों व मध्यमवर्ग आदि को व्यापार,नौकरी व खेती करने में कठिनाई हो रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन कर किया परीक्षा का बहिष्कार, देखें तस्वीरें

आय के साधन हुए पूरी तरह से समाप्त

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की महँगाई से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों के बढ़ने से आमजन व सभी का जीवन दूभर हो गया है जबकि आय के साधन या तो बहुत कम है या पूरी तरह समाप्त हो गए है। सरकार किसी न किसी रूप में टैक्स बढ़ाकर जनता का तेल निकालकर उसको आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई लगती है। सरकार जनता को ग्राहक समझकर व्यवहार कर रही है।

विवादित ढांचा के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए जाती हुईं साध्वी ऋतम्भरा, देखें तस्वीरें

मजदूरों को लाभ न मिलने का मुद्दा भी उठाया

इस अवसर पर सचिव मोनिंदर सूद,पीसीसी सदस्य अखिल कौशिक, मनजीत कोछड़ ने किसानों की फसलों को एमएसपी रेट पर नहीं खरीदे जाने, गेहूं-मूंग-उड़द आदि फसलों को नुकसान होने, मनरेगा में मजदूरों को लाभ न मिलने का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा देहात क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों पूरी नही हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतने को बाध्य होना पड़ेगा।

ये लोग मौजूद थे

इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा पूर्व पार्षद,अनुसूचित जाति विभाग उपाध्यक्ष योगी जाटव, महासचिव कामेश रतन,सचिव अरुण कुमार एडवोकेट, सलीम पठान, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कमल जाटव,जगदीश शर्मा,मतीन अंसारी,राम सिंह वरुण, मुजीबुर्रहमान,राकेश मिश्रा, अमित शर्मा,नफीस सैफी,रिंकी शर्मा, सलीमुद्दीन शाह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - सुशील कुमार, मेरठ

सांप और विषखोपड़ाः ये क्वारंटीन सेंटर है कुछ अजीब, सबकी जान सांसत में

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story